MP News: तीन दिन में इंदौर में मोदी के दो कार्यक्रम, शिवराज ने इन आयोजनों से क्या खोया और क्या पाया?

Share:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिन में दो बार इंदौर के कार्यक्रमों में शिरकत की। नौ जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रत्यक्ष मौजूद रहे। फिर 11 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह पिछले चार महीने में उनका मध्यप्रदेश में चौथा बड़ा कार्यक्रम था। मोदी ने सितंबर में अपने जन्मदिन पर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई चीतों को बाड़ों में छोड़ा। फिर 11 अक्टूबर को उज्जैन आकर श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया। पिछले तीन दिन में तो इंदौर में ही मोदी के दो प्रमुख कार्यक्रम हुए। उन्होंने नौ जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन और 11 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री के इन कार्यक्रमों के जरिये अपनी छवि चमकाने की कोशिश की। सवाल यह है कि क्या शिवराज इसमें सफल रहे? क्या उन्हें इन कार्यक्रमों से वह रिचार्ज मिल गया है जो उन्हें इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट करेगा? मध्यप्रदेश के लिए यह चुनावी साल है। इस वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों और उनके भाषणों में कहे गए एक-एक शब्द का अपना महत्व है। मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम के भाषण में मंचासीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिक्र औपचारिकता में किया। जैसे कि मंच पर मौजूद अन्य अतिथितियों का किया था। इसके बाद ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन अवसर पर दिए 15 मिनट के भाषण में तो नाम तक नहीं लिया। मोदी ऐसे हैं नहीं। यूपी में जाते हैं तो योगी आदित्यनाथ की, उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की तो गुजरात जाकर वहां के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की तारीफ जरूर करते हैं। आखिर सांकेतिक तौर पर ऐसा करना इन नेताओं को अपने-अपने राज्यों में मजबूती देता है। हैरानी की बात यह है कि शिवराज का जिक्र मोदी ने औपचारिकता में ही किया। न उन्हें इन आयोजनों की बधाई दी और न ही उनकी टीम को। सिर्फ इंदौर और मध्यप्रदेश की तारीफ के पुल बांधकर दिल्ली लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *