दो बच्चों संग महिला ने टांके में कूदकर की आत्महत्या, पति से रात को की थी फोन पर बात

Share:-


जोधपुर। महानगर के लूणी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस सामूहिक आत्महत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। घटना के दौरान मृतका का पति घर पर नहीं था। रात को उसने पति से फोन पर बात की थी। उसके बाद रात को या अलसुबह उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

थाना क्षेत्र के रोहिचा कलां स्थित संपतनगर में रहने वाली शांति ;30द्ध पत्नी ओमाराम जाट ने अपने दो बच्चों सात वर्षीय भरत तथा पांच साल के भावेश के साथ टांके में कूद कर आत्महत्या कर ली। परिवार में उसकी ननद की पुत्री भी साथ रहती है। रात को शांति ने अपने पति ओमाराम से फोन पर बात भी की थी। ओमाराम जाट पेशे से ट्रक चालक है। वह ट्रक लेकर बाहर गया हुआ था। फोन पर उससे बात करने के बाद रात को शांति ने अपने बच्चों के साथ टांके में कूदकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। घर में दो कमरें बने है और बाहर पानी का टांका बना हुआ है। आज सुबह ग्रामीणों व पड़ौसियों ने सूचना मिलने पर शवों को पानी के टांके से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। बाद में एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने मौका मुआयना और तस्दीक के बाद शवों को एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। मृतका शांति का पीहर बाड़मेर जिले में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *