कोटपूतली-बहरोड़ : स्वाभिमान बचाने की लड़ाई लडऩी होगी: शर्मा भाजपा की संगठनात्मक बैठक आयोजित

Share:-


18 अक्टूबर : क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक बुधवार को भाजपा जयपुर जिला देहात उत्तर के जिला प्रवासी सांसद जुगल किशोर शर्मा के मुख्य आतिथ्य व जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। प्रवासी सांसद जुगल किशोर शर्मा, जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा, प्रभारी सत्यवीर यादव, विधानसभा प्रभारी नरेश शर्मा एवं विधानसभा प्रत्याशी हंसराज पटेल ने दीप प्रज्जवलन कर बैठक की शुरुआत की।

इस दौरान सांसद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस शासन में जंगल राज की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जो अल्पसंख्यक तुष्टिकरण मुख्यमंत्री गहलोत ने किया है, वह आप सबके सामने है। राजस्थान में भय, भूख व भ्रष्टाचार का माहौल है। आए दिन ईडी के छापे पड़ रहे हैं। शर्मा ने कहा कि टिकट मांगने वालों की संख्या बड़ी होती है, लेकिन जब पार्टी टिकट दे दे तो हम सबको एकजुट होकर जीत के लिए आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर राजस्थान का मान, सम्मान व स्वाभिमान बचाना है।

जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा ने कहा कि बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता पार्टी की सबसे अहम कड़ी है। हमने बूथ जीता तो समझ लीजिए कि चुनाव जीत लिया है। प्रत्याशी हंसराज पटेल ने कहा कि सभी जाति व वर्गों को साथ लेकर एकजुटता के साथ कोटपूतली से कांग्रेस के शासन को उखाड़ फेकेंगे। बैठक को जिला प्रभारी सत्यवीर यादव, विधानसभा प्रभारी नरेश शर्मा ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल ने विश्वनाथ शर्मा, रमेश चंद वर्मा, रामानंद, राजेन्द्र जांगिड़, गणेश आर्य, आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सत्यनारायण अग्रवाल व पार्षद प्रतिनिधि दीपक कटारिया को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *