KOTA NEWS : टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से लौटाएंगे कोटा का औद्योगिक गौरव

Share:-

– लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला और एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने किया औद्योगिक प्रदर्शनी व मेले का शुभारंभ

कोटा शैक्षणिक नगरी बनी तो सभी हॉस्टलों की ओर मुड़ गए, हमें यहां लोगों में इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योरशिप को पुनर्जीवित करना होगाः ओम बिरला

कोटा की आबादी 20 लाख, लेकिन सिर्फ 35 हजार उद्योग और सालाना 1.25 लाख की प्रति व्यक्ति आय इस बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरीः नारायण राणे

कोटा में प्रदेश के सबसे बड़े एमएसएमई औद्योगिक प्रदर्शनी व मेले का लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने शनिवार को शुभारंभ किया। दशहरा मैदान में आयोजित इस तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन करते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि कोटा की पहचान कभी औद्योगिक नगरी की थी। हमें टेक्नोलॉजी, रिसर्च और इनोवेशन के जरिए कोटा के उस औद्योगिक गौरव को लौटाना है।

उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र देश के अर्थतंत्र की रीढ़ है तथा सबसे अधिक रोजगार उत्पन्न करने वाला सेक्टर है। हम चाहते हैं कि युवाओं में शिक्षा के दौरान ही एंटरप्रेन्योरशिप का भी विकास हो। हम उनके विजन को रिसर्च और इनोवेशन की से सशक्त करें ताकि वे नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बन सकें।
बिरला ने कहा कि हमें इंडस्ट्रीयल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए नई रिसर्च और इनोवेशन से स्थानीय उद्यमियों विशेष तौर पर युवाओं को जोड़ना होगा। हमारे युवा शहरों में स्टार्ट अप और गांवों में लघु और कुटीर उद्योग प्रारंभ करें। अपने उत्पादों की मार्केटिंग के लिए डिजिटल माध्यमों का उपयोग करें।
उन्होंने कहा कि कोटा रोड और रेल कनेक्टिविटी के मामले में समृद्ध है। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे, अटल प्रोग्रेेस वे से हम देश के सभी बड़े शहरों में चंद घंटों में पहुंच सकेंगे। रेल नेटवर्क से भी हम सभी महानगरों से जुड़े हैं। जल्द ही कोटा एयरपोर्ट का काम भी प्रारंभ होगा। सरकार का भी एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने पर पूरा जोर है। हमें सामुहिक प्रयासों से इस अवसर का लाभ उठाना होगा।
बिरला ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र छोटे-छोटे गांवों में लोगों की जिंदगी को बेहतर बना रही है। जहां भी एमएसएमई उद्योग लगता है, वहां 25 से 30 लोगों को रोजगार मिलता है। हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि अगले दो साल में कोटा में 30 हजार नए एमएसएमई उद्योग स्थापित हों, जिससे इस क्षेत्र के आर्थिक सशक्तिकरण को नई दिशा मिल सके।
बिरला ने कोटा की बेसिक इंडस्ट्री को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कोटा के शैक्षणिक नगरी के रूप में विकसित होने के बाद यहां सभी हॉस्टलों की ओर मुड़ गए। हाड़ौती के लोगों की इंडस्ट्रियल सेक्टर में ही बेसिक एंटरप्रेन्योरशिप है, हमें उसी को बढ़ावा देना होगा।

एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने कहा कि कोटा शिक्षा की काशी है। यहां इस मेले के आयोजन का उद्देश्य औद्योगिक क्रांति लाते हुए क्षेत्र की आर्थिक उन्नति और प्रगति को सुनिश्चित करना है। आयोजन के माध्यम से कोटा सहित सम्पूर्ण हाडोती में एमएसएमई को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि यहां उत्पादन बढ़े, जीडीपी में योगदान बढ़े, रोजगार बढ़े और आर्थिक समृद्धि आए।

केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने कोटा के लोगों के समक्ष एक चैलेंज रखा। उन्होंने कहा कि कोटा की आबादी 20 लाख है। लेकिन यहां सिर्फ 35 हजार एमएसएमई उद्योग हैं, यहां की प्रति व्यक्ति आय भी महज 1.25 लाख रूपए हैं। जबकि अन्य राज्यों में यहां से कहीं अधिक उद्योग हैं और प्रति व्यक्ति आय भी दो गुना से अधिक है। इस बारे में गंभीरता से सोचते हुए ऐसे कदम उठाएं कि जब मैं अगली बार यहां आऊं तो 60 हजार से अधिक एमएसएमई हों और प्रति व्यक्ति आय भी अन्य राज्यों के समान हो।
उन्होंने कहा कि हम यहां के लोगों को टेक्नोलॉजी और ज्ञान देने को तैयार हैं। उद्योग स्थापित करने के लिए बैंक से ऋण दिलवाने के लिए भी तैयार हैं। लेकिन पहल तो स्थानीय स्तर पर ही करनी होगी। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों के अनुरूप यहां उद्योग आएंगे तो उत्पादन और रोजगार बढ़ेगा, जिससे आर्थिक समृद्धि आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला भी यही चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि आज देश में आयात कम और निर्यात ज्यादा हो रहा है। इसका कारण है कि हमारा स्थानीय उत्पादन कम है। हमें इस पर विचार करना होगा कि जिन वस्तुओं का आयात हो रहा है उनका हम देश में ही उत्पादन क्यों नहीं करें। आवश्यकता को पूरा करने के लिए यदि देश में ही उद्योग तैयार होंगे तो हमारा पैसा बाहर नहीं जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश में 543 सांसद होते हैं, लेकिन लोक सभा अध्यक्ष सिर्फ एक होता है। हम सब के लिए गर्व की बात है कि 17वीं लोक सभा के अध्यक्ष वे हैं। उससे अधिक सौभाग्य कोटा-बूंदी के लोगों का है जिन्होंने उन्हें आशीर्वाद दिया और अब वे हर वह कार्य कर रहे हैं जो प्रत्येक व्यक्ति की सामाजिक-आर्थिक प्रगति सुनिश्चित कर सके।
लोक सभा अध्यक्ष बिरला की पहल पर केंद्रीय एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एसएसआई एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किए जा रहे इस आयोजन में देश भर के 300 से अधिक एमएसएमई, खादी एवं ग्राम उद्योग, कयर, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े उद्यमी भाग ले रहे हैं।

कार्यक्रम में विधायक बूंदी विधायक अशोक डोगरा, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, पूर्व विधायक हीरा लाल नागर, एमएसएमई मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डा. रजनीश, कोयर बोर्ड के अध्यक्ष कुप्पूरामू व अन्य अतिथिगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *