– हाथ नोंच खाया
– करनी पड़ेगी सर्जरी
– जयपुर के चित्रकूट नगर का मामला
जयपुर: जयपुर में डॉग का सामान बेचने वाली शॉप पर कार्रवाई करने गए नगर निगम के कर्मचारियों पर दुकान मालिक ने पालतू कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने राजस्व अधिकारी के हाथ को नोंच खाया। घायल अधिकारी को चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। उधर, डॉग शॉप को सील कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि निवारू रोड करधनी निवासी रणजीत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि वह नगर निगम ग्रेटर (जोन- झोटवाड़ा) में कनिष्ठ सहायक हैं। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त की ओर से 21 फ रवरी को भान नगर क्वींस रोड स्थित डॉग का सामान बेचने वाली शॉप पर कार्रवाई के आदेश जारी हुए थे। जयपुर नगरीय विकास कर 87 हजार रुपए बकाया होने पर झोटवाड़ा जोन राजस्व शाखा की टीम 26फरवरी की दोपहर करीब 12 बजे कुर्क की कार्रवाई करने गई।
जान-बूझकर कुत्ते को छोड़ा
रणजीत सिंह ने बताया कि डॉग शॉप को सील करने 15 सदस्यों की टीम राजस्व अधिकारी परमवीर दुलार के साथ पहुंची थी। शॉप मालिक ने टीम का विरोध करते हुए अपने चार-पांच परिचितों को बुला दिया। टीम की ओर से शॉप में मौजूद डॉग को निकाल कर खाली करने की कहा गया। शॉप मालिक सहित उनके परिचितों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद शॉप में मौजूद 5 डॉग और 2-3 बिल्लियों को बाहर निकलवाया गया।
रणजीत सिंह ने बताया कि इस दौरान शॉप मालिक के साथ खड़ा लडक़ा एक खतरनाक कुत्ते को लेकर दरवाजे पर खड़ा हो गया। डॉग को मास्क लगाकर बाहर ले जाने का कहने पर विरोध करते रहे। इसके बाद जान-बूझकर डॉग को छोड़ दिया। डॉग ने अटैक कर राजस्व अधिकारी परमवीर दुलार का हाथ काट लिया। शॉप मालिक सहित अन्य को कहने पर बड़ी मुश्किल से डॉग को काबू किया गया।
डॉग ने राजस्व अधिकारी परमवीर दुलार का हाथ नोंच लिया। हाथ की तीन नसें कट गईं। लहूलुहान हालत में दर्द से कराह रहे परमवीर को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल भेजा गया। यहां हाथ की स्थिति देखकर डॉक्टर ने मना कर दिया। इसके बाद उन्हें कालवाड़ रोड स्थित चिरायु हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यहां उनका इलाज किया गया। वो सात दिन हॉस्पिटल में रहे। फिलहाल हाथ का ट्रीटमेंट चल रहा है। इसकी सर्जरी की जाएगी।
शुक्रवार शाम डॉग शॉप संचालक के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और जान-बूझकर डॉग से हमला करवाकर घायल करने की एफआईआर चित्रकूट नगर थाने में दर्ज करवाई गई है।