कोटा, बूंदी और करौली में खुलेंगे बालिका छात्रावास

Share:-

जयपुर, (विसं) : राज्य सरकार प्रदेश में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए अहम निर्णय ले रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न जिलों में नवीन बालिका छात्रावासों के भवन निर्माण के लिए 2.50 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। गहलोत की स्वीकृति से बूंदी के रायथल, करौली के गुरदह तथा कोटा के लुहावद में बालिका छात्रावासों का निर्माण होगा। प्रत्येक छात्रावास में 50-50 विद्यार्थियों की आवासीय क्षमता होगी।
भाजपा नेताओं को वरिष्ठïों का सम्मान करने की हिदायत
जयपुर, (ब्यूरो): कांग्रेस के युवा नेता बलराम यादव ने भाजपा नेताओं के अमर्यादित बोल पर अफसोस जताते हुए सभ्य भाषा का इस्तेमाल करते हुए वरिष्ठïों का सम्मान करने की हिदायत दी हैं। श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से टिकिट के दावेदार बलराम यादव ने एक बयान में कहा कि पॉलिटिक्स में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अच्छे कार्यों की सराहना प्रदेश व देश में परिपक्व राजनेता हमेशा से करते आए हैं। जिस जोधपुर की अपणायत की मिसाल दी जाती है और जो दिग्गज राजनेताओं की कर्मभूमि रही है वहां के सांसद का 6 बार की विधायक के लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग हतप्रभ करने वाला है। अपनी ही पार्टी की, अपने ही संसदीय क्षेत्र की विधायक सूर्यकांता व्यास जी जिन्हें जोधपुरवासी ही नहीं बल्कि राजस्थान ‘जीजी’ कहकर आदर से संबोधित करता है उनके लिए और वयोवृद्ध कैलाश मेघवालजी के लिए इस प्रकार के विचार रखते हुए तंज कसना दिखाता है केंद्रीय मंत्री का अहंकार सातवें आसमान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *