आई एम नॉट ऑथराइज्ड जिला कलेक्टर से पूछे – पुष्पेंद्र सिंह शेखावत आयुक्त जनजाति विभाग प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ : दिया तले अंधेरा कहने में तो यह मुहावरा हो सकता है लेकिन प्रतापगढ़ जनजाति बहुल जिले में स्थित जनजाति छात्रावासों की स्थिति कुछ ऐसी है कि जिला मुख्यालय पर स्थित छात्रावासों में मूलभूत सुविधाओं के साथ खाने पीने के लिए भी तरसाया जा रहा है जिले के अधिकांश छात्रावासों में भोजन पेयजल रोशनी पानी सुविधाओं से वंचित हैं सबसे बदतर स्थिति जिला मुख्यालय पर स्थित बालिका छात्रावासों की है जहां छात्रावास अधीक्षिकाओं की मनमानी के चलते बालिकाएं भूखे मरने की नौबत आ गई है इन समस्याओं को लेकर जिला चिकित्सालय के सामने बांसवाड़ा रोड स्थित रानी देवली छात्रावास की छात्राओं ने बुधवार को जिला कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्या लेकर पहुंची देखने वाली बात यह है कि एक और जहां राज्य सरकार शिक्षा और बालिका शिक्षा को लेकर इतनी सजग है वहीं दूसरी ओर बालिका छात्रावास में बालिकाओं को समय पर भोजन नहीं दिया जा रहा है और जो दिया जा रहा है उसमें भी कीड़े है।
सरकार शिक्षा के प्रति कितनी सजग है इसकी एक बानगी जिला मुख्यालय स्थित छात्रावासों में देखने को मिल जाएगी जहां जनजाति क्षेत्रीय द्वारा संचालित बालिका एवं बालक तकरीबन 65 से अधिक हॉस्टल है जिनमें सुविधाओं का अत्यंत अभाव है कहीं पीने के पानी की समस्या है तो कहीं भोजन को लेकर आए दिन छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं स्ट्राइक करते हैं नारेबाजी करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का प्रयास करते हैं जिला मुख्यालय पर बांसवाड़ा रोड स्थित चिकित्सालय के सामने संचालित रानी देवली बालिका छात्रावास में छात्रावास अधीक्षिका की मनमानी के चलते यहां अध्यनरत बालिकाओं को कई परेशानी से जूझना पड़ रहा है इन समस्याओं को लेकर बालिकाएं बुधवार को अपनी समस्याएं लेकर जिला कलेक्टर पहुंची इस दौरान बालिकाओं ने अपनी शिकायत में बताया कि छात्रावास अधीक्षक पुष्पा द्वारा मनमानी की जा रही है यहां पीने की पानी की समस्या है साथ ही नहाने धोने के लिए पानी उपलब्ध नहीं करा पा रही है वही समय पर खाना नहीं दिया जा रहा है जो खाना दिया जा रहा है उसमें कीड़े है इस मामले को लेकर जब जनजाति जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग अधिकारी से संपर्क किया गया और जानकारी लेना चाहिए तो उन्होंने मामला जिला कलेक्टर पर डाल दिया और कहने लगे आई एम नॉट ऑथराइज्ड
आज जिला कलेक्टर से बात करें और इस मामले में बात करने से इनकार कर दिया गौरतलब है कि जिला मुख्यालय पर स्थित छात्रावास की स्थिति निराशाजनक है तो प्रतापगढ़ जिले के दूरस्थ अंचलों में स्थित छात्रावास की स्थिति क्या होगी जहां आज भी दूरसंचार एवं आवागमन के साधनों का पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं है दूरस्थ स्थित छात्रावास की स्थिति क्या होगी
इनका कहना है
आई एम नॉट ऑथराइज्ड जिला कलेक्टर देंगे इसका जवाब आईडी वगैरा मेरे सामने मत निकालो मुझे इस बारे में कोई बात नहीं करनी आई एम नॉट ऑथराइज्ड।
पुष्पेंद्र सिंह शेखावत
आयुक्त,जनजाति विकास विभाग प्रतापगढ़