सुमेरपुर प्रत्याशी के विरोध में पूर्व विधायक मदन राठौड़ ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की ठोकी ताल

Share:-

– पूर्व विधायक राठौर ने जनसभा आयोजित कर 6 नवंबर तक पार्टी को दी चेतावनी, टिकट नहीं देने पर निर्दलीय करेंगे आवेदन

तखतगढ 30 अक्टूबर: सुमेरपुर से भाजपा प्रत्याशी जोराराम कुमावत के सामने बीजेपी के पूर्व विधायक मदन राठौड़ ने दूसरी बार टिकिट काटने से नाराज समर्थको के दम पर सोमवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की ताल ठोक दी है। पूर्व विधायक राठौर ने नीलकण्ठ महादेव मन्दिर के समीप एक निजी फॉर्म हॉउस पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा 6 नवंबर 2023 तक पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा भाजपा व निर्दलीय नामांकन जमा करवाऊंगा। मदन राठोड़ पूर्व विधायक विधान सभा में मुख्य सचेतक भी रह चुके है। लेकिन पार्टी ने लगातार दूसरी बार टिकिट काटने से सोमवार को बड़ी सख्या में मदन राठोड़ के समर्थक निजी फॉर्म हॉउस में आयोजित समारोह में पहुचे और मदन राठोड़ के समर्थन में जोशीले नारो से आसमानं गुजांयमान कर अपने नेता मदन राठोड़ को फूल मालाओ से स्वागत किया इतना ही समर्थको ने अपने नेता मदन राठोड़ को कंदो पर बेठा कर मंच तक लेकर पहुचे। इस कार्यक्रम को देखते हुए अगर पूर्व विधायक मदन राठोड़ ने नामांकन भर मैदान में उतर गए तो सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्यासी जोराराम कुमावत की राह मुश्किल भरी हो सकती है। जबकि सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में कॉग्रेस में भी प्रत्याशी को लेकर दांव फंसा हुआ है। और अभी तक तो कुछ भी ठीक नजर नही आ रहा। बीजेपी ने विधायक जोराराम कुमावत को पुनः प्रत्यासी बनाया है। तो कॉग्रेस में धरातल पर आमजन से सदैव जुड़े रहने वाले हरिशंकर मेवाड़ा भी मजबूत दावेदार के तौर पर देखे जा रहे यहा शिशुपाल सिंह निम्बाडा करण सिंह उचियारा भी प्रमुख दावेदारो में है। तो पूर्व प्रत्यासी रंजू रामावत और पूर्व विधायक बीना काक भी दावेदारी कर रही है। जहा कॉग्रेस में भी स्थानीय दावेदार को टिकिट देने की मांग उठ रही है। सुमेरपुर से कॉग्रेस प्रत्यासी की घोषणा होने के बाद कितने प्रत्यासी सामने आते है। कौन कैसे माहोल बनाने में सफल होता है। उसके बाद ही कह सकेंगे की निर्दलीय मुकाबले में या पार्टी प्रत्यासी यह तो आने वाला समय बताएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *