विभिन्न गतिविधियों से मतदान के लिए किया प्रेरित

Share:-

मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, रैली निकाली, मतदान की दिलाई शपथ

जोधपुर। आगमाी 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत शहर में विभिन गतिविधियां आयोजित की जा रही है। पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सभी से मतदान करने की अपील की जा रही है।
इसी के तहत लाचू कॉजेज के विद्यार्थियों ने जलजोग चौराहे को सजाया और जन सामान्य को मतदान कर लोकतन्त्र पर्व का मनाने का संदेश विभिन्न पोस्टर स्लोगनों के माध्यम से दिया। लाचू कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित कुमार जैन, फार्मेसी संकाय निदेशक डॉ. जीके सिंह, कम्प्यूटर एवं प्रबंध संकाय निदेश डॉ. प्रियदर्शी पाटनी, डॉ. दीपक कृष्ण व्यास ने बताया कि अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका अनीता गहलोत के मार्गदर्शन में बीएससी बीसीए तथा बीकॉम के विभिन्न सेमेस्टर के विद्यार्थी खुशी थानवी, सौम्या गौड़, हर्षिता धनवानी, टीना, कृतिका, जशोदा, विशाल शर्मा, रणवीर सोलंकी, हिम्मत सिंह, ईशान दवे, एवं धीरेंद्र सिंह ने जन सामान्य को 100 फीसदी मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने एवं लोकतन्त्र पर्व को मनाने का संदेश विभिन्न पोस्टर स्लोगनों के माध्यम से दिया। एसोसिएट प्रोफेसर व न्यूज मीडिया प्रभारी डॉ. संदीप अरोड़ा, डॉ. रजनी वर्मा एवं अविनाश के निर्देशन में फार्मेसी, एमसीए, एमबीए के विद्यार्थियों ने जलजोग चौराहे को सजाया। साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर लगाए।
वहीं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ जोधपुर, अग्रवाल जमना देवी सीनियर सैकण्डरी विद्यालय, श्रीमती भंवरी देवी राधाकिशन अग्रवाल सीनियर सैकण्डरी विद्यालय तथा श्री हनवन्त सीनियर सैकण्डरी विद्यालय शास्त्रीनगर पालरोड के तत्वावधान में राजस्थान विधानसभा चुनाव कार्यक्रम में मतदाताओं को वोट देने का अधिकार व महत्व बताते हुए स्काउट गाइड विद्यार्थियों द्वारा मतदान जनजागरूकता रैली निकाली गई। इसमें अनेक सन्देशों द्वारा मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या दमयन्ती कश्यप एवं नीलकमल चौहान तथा स्थानीय संघ जोधपुर के सचिव नारायणसिंह सांखला, ललित सोनी, रामकिशोर मंगल ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। स्काउट गाइडर प्रमिला शर्मा, चंचल अरोड़ा, स्वाति गोयल व अरूणा सोलंकी द्वारा रैली आयोजित की गई।
इसी तरह पावटा स्थित आदियोगी फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड व आदियोगी टेक्नोसॉफ्ट कार्यलय के निदेशक ललित तिवारी व हेमंत चौधरी के नेतृत्व में संस्थान के कर्मचारियों ने 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने वोट का उपयोग करने की लोगों से अपील की और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *