देसूरी पंजाब मोड पर यात्रियों से भरी बस पलटी 24 घायल

Share:-

पाली 5 सितंबर ज़िले के देसूरी नाल के ख़तरनाक पंजाब मोड पर देर रात रामदेवरा जातरूओं से भरी एक निजी बस ब्रेक फेल होने से आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में 24 यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल छह यात्रियों को बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। शेष घायलों को देसूरी, चारभुजा में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। बस में 62 यात्री थे । मिली जानकारी के मुताबिक़ यह बस 2 सितम्बर दोपहर MP के मंदसौर क्षेत्र के हथाई गांव से रामदेवरा दर्शन के लिए यात्रियों को लेकर रवाना हुए थी । बस में सवार सभी 62 यात्री मंदसौर के आस-पास के गांव के थे। चालक ने प्रति यात्री 3 हजार रुपए लिए थे। सोमवार शाम को चारभुजा के दर्शन कर वे आगे के सफर के लिए रवाना हुए थी । रात करीब 12 बजे देसूरी नाल में पंजाब मोड पर बस के ब्रेक फेल हो गए। जिससे बस का बैलेंस बिगड़ गया। बस आगे चल रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर पलट गई। हादसे के समय सभी यात्रियों को नींद आ रही थी , अचानक बस के पलटने से बस सवार यात्री एक दूसरे पर गिर गये जिससे बस में चीख-पुकार मच गई।रात होने के कारण बस यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद नहीं मिल पाई जैसे तैसे एक-एक करके बस से बाहर निकले। हादसे में बस में सवार 24 यात्री घायल हो गए। जिनमें से मध्यप्रदेश के हथाई गांव निवासी भोली पत्नी रामप्रसाद, हथाई गांव गोविंद सिंह पुत्र भगवानसिंह, बोनिराम पुत्र मांगीलाल सेमली गांव निवासी बालाराम पुत्र कचरूलाल, सुराजना गांव निवासी काली बाई पत्नी बगदोराम सहित एक अन्य वृद्ध को इलाज के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल मे सोमवार देर रात को भर्ती कराया गया । शेष घायल मान सिंह पुत्र शिवलाल निवासी सुराजना, कस्तूरलाल पुत्र कनीलाल हथाई, रामलाल पुत्र पुरालाल सुराजना, गोरधनसिंह पुत्र पुरसिंह ख़यास खेड़ा, पवित्रा बहज पत्नी राधेश्याम सुराजना, आयुष पुत्र राधेश्याम सुराजना, मनीष पुत्र गोपाल सिंह हथाई भोली पत्नी जगदीश समु पत्नी सोदाम सिंह किशोर पुत्र बद्रीलाल सुराजना, रंजीत सिंह पुत्र उमराव सिंह हथाई, राधा पुत्री रंजीत सिंह हथाई, मदनलाल पुत्र उदयराम तोलागिरी, , शंकरलाल पुत्र देवीलाल अथाई, रंगलाल पुत्र रामलाल हथाई, कैलाशचंद्र पुत्र भंवरलाल चिड़ी, चेनसिंह पुत्र सम्भूलाल हथाई, गोपालसिंह पुत्र शंकरसिंह हथाई, कैलाशचंद्र पुत्र भंवरलाल को निकटवर्ती देसूरी अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया ।

जातरूओ को बचाते बस खाई में गिरी छह यात्री घायल

पाली 5 सितंबर ओम वैष्णव रानी थाना क्षेत्र के क्किशनपुरा नाडोल मार्ग पर मोटरसाइकिल पर सवार रामदेवरा जातरूओ को बचाने के चक्कर से बस पलटी खाकर खाई में जा गिर गई । जिससे बस में सवार 6 यात्रियों को चोट लगने पर निकटवर्ती नाडोल स्थित राजकीय चिकित्सालय भर्ती कराया गया।बस चालक राजेन्द्र सिंह ने बताया की नाडोल से किशनपुरा सड़क मार्ग पर बस लेकर जा रहा था की सामने से आ रहे रामदेवरा जातरूओ को बचाने के चक्कर से बस अनियंत्रित हो गई एवम् स्टियरिंग की राड भी टुट गई । जिससे बस खाई में जाकर पलटी खा गई,बस पलटने से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई गनीमत रही कि जन हानि नहीं हुई,सभी 11 यात्रियों को आम जन की सहायता से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की सहायता से घायल 6 लोगों को उपचार के नाडोल के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां घायलों का उपचार जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *