हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

Share:-

बारां, 17दिसंबर । बारां जिले के अंता थाना अंतर्गत क्षेत्र में हुई हत्या के एक मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस थाना अन्ता में 16 दिसंबर को फरियादी सत्यनारायण ने रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आज से करीब 9-10 साल पहले मेरी बहिन मीना बाई ने विष्णु पुत्र मोहनलाल जाति माली निवासी तामखेडा अन्ता के साथ प्रेम विवाह किया था। विष्णु के नुत्फे से मेरी बहिन के दो लडके व एक लडकी है। मेरी बहिन का पति विष्णु किसी दूसरी महिला के साथ करीब एक साल से अवैध सम्बन्धो में लगा हुआ है। इस मामले मे दोनो मे लडाई झगडा होता रहता था। कुछ दिन पहले मेरी बहिन मीना का फोन आया था जिसने बताया था की मेरा पति कह रहा कि तुझे व मेरे पिता दोनो मे से एक को जान से मारुगा। उसके बाद आज मे तथा मेरी मम्मी विधा बाई दोनो मेरी बहिन से मिलने तामखेडा आरहे थे। मेने मांगरोल से दो तीन बार फोन किया लेकिन मेरी बहिन ने फोन नही उठाया, जिसके बाद मै व मेरी मम्मी दोनो मेरी बहिन मीना के घर तामखेडा आये तो उसके घर पर काफी लोगो की भीड हो रही थी। हमने पूछा किया हुआ तो लोगो ने बताया की मीना को विष्णु व उसका साथी भगवती प्रसाद सुमन ने मार दिया। मीना को हॉस्पीटल अन्ता लेकर गये हे। मै व मेरी मम्मी अन्ता अस्पताल आये तो डॉक्टर साहब ने मेरी बहिन मीना को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रकरण धारा 302, 34 आईपीसी मे दर्ज कर अनुसंधान महेन्द्र कुमार मारु द्वारा प्रारम्भ किया गया।
गठित टीम- पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी के निर्देशन मे पुलिस थाना अन्ता मे हुई हत्या के आरोपीे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा के सुपरविजन मे महेन्द्र कुमार मारू थानाधिकारी अन्ता के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया।गठित टीम ने 17 दिसंबर को पुलिस थाना अन्ता पर विष्णु पुत्र मोहनलाल जाति माली 31 निवासी तामखेडा थाना, भगवती प्रसाद पुत्र छीतरलाल जाति माली 27 निवासी भौराजेडी थाना अन्ता को टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *