अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार 24 पेटी शराब की जप्त

Share:-

पुलिस आरोपीयों के कब्जे से एक स्कॉर्पियो की बरामद

भारत सरकार की लगा रखी थी स्कॉर्पियो पर नंबर प्लेट

जैसे-जैसे राजस्थान विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे ही राजस्थान में सर आपकी तस्करी जोरों पर हो रही है। लेकिन पुलिस भी तस्करों को पकड़ने के लिए कमर कसली हैं । ऐसा ही एक मामला सामने आया है दौलतपुरा थाना इलाके में शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर सीएसटी टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब की 24 पेटी जप्त कर एक स्कॉर्पियो को भी बरामद किया है। फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस टीम पूछताछ करने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि यह कार्रवाई जयपुर सीएसटी टीम के निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में की गई है। टीम ने निवासी सुंदरपुर थाना चंदवाजी जयपुर आरोपी देवी सिंह 38 पुत्र सवाई सिंह राजपूत,व मिथुन गुर्जर 26 पुत्र ओमकार गुर्जर निवासी सुंदरपुर थाना चंदवाजी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 24 पेटी अंग्रेजी शराब की और एक स्कॉर्पियो कार को जप्त किया है पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि, आरोपी देवी सिंह और मिथुन गुर्जर ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है ।आरोपी देवी सिंह अवैध शराब का बड़ा तस्कर है। जो पूर्व में भी चंदवाजी थाना पुलिस हत्थे चढ़ा था पुलिस ने 3 लाख की अवैध शराब के संबंध में गिरफ्तार हो चुका है। जो कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आया है। वही पूछताछ में बताया कि हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब धारूहेड़ा से सस्ते दामों में खरीद कर जयपुर के विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करना स्वीकार किया है। आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी पर भारत सरकार की प्लेट लगा रखी थी जिसमें गाड़ी को कोई रोके नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *