हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Share:-

टोंक। जिले में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के आदेशानुसार चल रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना कोतवाली ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद की है। थानाधिकारी कोतवाली जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशों की पालना करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक टोंक भवानी सिंह राठौड़ एवं सीओ टोंक सलेह मोहम्मद के सुवरविजन में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें उनि ओमप्रकाश, सउनि प्रभूसिंह, कानि. हेमराज, हरिराम एवं खियाराम पुरानी टोंक को शामिल किया गया। पुलिस टीम द्वारा पुरानी टोंक थाने के एचएस फैजर व मुकेश पहाडिय़ा जो मुनीर खां की मस्जिद रजबन में मो. अरसी के मकान में किराये से रह रहे है, को चेक करने पहुंची तो एचएस फैजर व मुकेश पहाडिय़ा पुलिस को देखकर भागे मुकेश पहाडिय़ा के हाथ में पिस्टलनुमा हथियार था, जो मकान की दूसरी मंजिल से नीचे कूदा तो मुकेश के हाथ से पिस्टल में से मेगजीन व जिंदा कारतूस नीचे गिर गया। पुलिस टीम ने बड़ी मेहनत से एसएच मुकेश कुमार पहाडिय़ा पुत्र पूरणमल पहाडिय़ा (26) साल निवासी पंचकुईयां दरवाजा पुरानी टोंक को अपने बस में करके उससे एक पिस्टल मय जिंदा कारतूस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *