मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद 25 दिन से चल रहा धरना व अनशन हुआ समाप्त

Share:-


मंत्री मुरारी लाल व विधायक खटाणा ने ज्यूस पिलाकर कराया अनशन खत्म
जिले की मांग को लेकर 25 दिन से चल रहा था धरना व अनशन
बांदीकुई 26 अप्रैल बांदीकुई को जिला बनाने की मांग को लेकर सर्व समाज व सर्वदल संघर्ष समिति के तत्वाधान मे पिछले 25 दिन सें उपजिला कलेेक्टर कार्यालय के बाहर चल रहा धरना व अनशन बुधवार को संषर्ष समिति के प्रतिनिधी मण्डल की मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात मे सकारात्मक वार्ता के बाद समाप्त हो गया। कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा व स्थानीय विधायक जी.आर. खटाणा ने जिले की मांग को लेकर पिछले 23 दिन से अनशन पर बैठे सुरेश आसीवाल को ज्यूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। इससे पूर्व कृषि एवं विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा व स्थानीय विधायक जी.आर. खटाणा की अगुवाई मे सर्व समाज संघर्ष समिति के 22 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की और बांदीकुई को जिला बनाने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। मंत्री मुरारीलाल मीणा व विधायक खटााण ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बांदीकुई पहुंच कर धरने को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संषर्ष समिति के प्रतिनिधी मण्डल को आश्वासन दिया है कि भविष्य मे जब भी नए जिले बनाये जायेगे तब बांदीकुई को जिला बनाने के संबंध अवश्य विचार किया जायेगा। इस संबंध मे प्रतिनिधी मण्डल ने सीएमआर में बुधवार को मुख्यमंत्री से वार्ता की है। गौरतलब है कि बांदीकुई को जिला बनाने की मांग को लेकर 25 दिन से उपजिला कलेेक्टर कार्यालय के बाहर धरना चल रहा था और धरने मे 23 दिन से एक युवक सुरेश आसीवाल अनशन पर बैठा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *