कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम बहतुकला में स्थित धर्मशाला में शनिवार को चौकीदार के नहीं देखने पर पड़ोसियों ने कमरे के अंदर झांक कर देखा तो अचेत अवस्था में बेड पर पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना बहतुकला थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर बहतु थाना अधिकारी हनुमान सहाय, हैंड कांस्टेबल नरपत सिंह गुर्जर मय पुलिस जाब्ता के पहुंचें। और चौकीदार खिल्लू पुत्र रामस्वरूप जाति जाट उम्र 62 साल जिसकी शादी नहीं हुई थी और जो कि गत कई महीनों से जाट धर्मशाला में चौकीदारी का कार्य करता था और जिस के परिजन दिल्ली में रहते हैं। उनको जरिए टेलीफोन सूचना दी गई और चौकीदार की बहन और भांजे सहित गांव के लोगों की मौजूदगी में अचेत पड़े चौकीदार को निकलवाया और कठूमर सीएसचसी पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही मृतक के भांजे ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार करीब से 7 घंटे पूर्व उनकी मृत्यु हो चुकी थी। दोपहर बाद दिल्ली से परिजन कठूमर पहुंचने पर उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और पुलिस ने मृतक का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
2023-04-01