झुंझुनूं से ग्वालियर जा रही बस भरतपुर के पास ट्रोले से टकराने से झुंझुनूं निवासी 2 ड्राइवरों समेत 3 की मौत

Share:-

दो दर्जन घायल, इनमें से 10 शेखावाटी के रहने वाले
झुंझुनूं, ५ अक्टूबर : झुंझुनूं से ग्वालियर जा रही गायत्री ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस भरतपुर के पास एक खड़े ट्रोले से टकरा गई। जिससे निजी बस के दो ड्राइवरों समेत तीन जनों की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से अधिक सवारियों के भी चोटें आई है। इनमें से 10 से अधिक सवारी झुंझुनूं, चूरू, नीमकाथाना व सीकर जिले की रहने वाली थी। घटना मध्यरात्रि की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दरअसल हुआ यों कि गायत्री ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस झुंझुनूं से ग्वालियर चलती है। मंगलवार शाम को यह बस झुंझुनूं से रवाना हुई। जो देर रात को भरतपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर चिकसाना इलाके के बरसो के पास हाइवे पर खड़े ट्रोले से जा टकराई। इस बस में एक आईएएस अफसर सुनील राठौड़ भी बैठे थे। जिनके पैर में फ्रेक्चर आया। वे बस से आगरा जा रहे थे। सुनिल राठौड़ राजापार्क जयपुर के रहने वाले है। सडक़ दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्से के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। घायलों व मृतको को चिकसाना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाहर निकाला।
बॉक्स…
एक झुंझुनंू के समसपुर का तो दूसरा महलों की ढाणी का रहने वाला
इस हादसे में बस के दोनों चालकों की मौत हो गई। इनमें से एक सदर थाना झुंझुनूं के समसपुर गांव का रहने वाला कमलेश मांजू था तो दूसरा गुढ़ागौडज़ी थाना इलाके के महलों की ढाणी तन टीटनवाड़ का निवासी विजेंद्र है। जानकारी के मुताबिक कमलेश पुत्र धर्मपाल मांजू की उम्र करीब 40 साल साल है। जिसके एक 17 साल का बेटा और 15 साल की बेटी है। वह काफी समय से निजी बसों में ही ड्राइवरी कर रहा था। स्लीपर बसों में दो चालक साथ चलते है। ऐसे में कमलेश और विजेंद्र, दोनों ही इसी बस के चालक थे।
बॉक्स…
शेखावाटी की यह सवारियां हुई घायल
बस में सवार नाथ के नांगल नीमकाथाना निवासी 35 वर्षीय लीलूराम पुत्र भागूराम सैनी, 30 वर्षीया सीमा पत्नी लीलूराम, झुंझुनूं निवासी 30 वर्षीया संगीता पत्नी राजेश, नीमकाथाना निवासी 29 वर्षीय नवीन पुत्र नरेश कुमार सैनी, बड़ी थिरपाली चूरू निवासी 33 वर्षीया संगीता पत्नी रणवीर, चिड़ावा झुंझुनूं निवासी 25 वर्षीया मेघा पत्नी नितेश, चिड़ावा झुंझुनूं निवासी 45 वर्षीया सुनिता पत्नी दिलीप, झुंझुनूं निवासी 56 वर्षीय सज्जनसिंह पुत्र श्रीराम, झुंझुनूं निवासी 30 वर्षीय राजेश पुत्र रामकरण, सीकर निवासी 27 वर्षीय राजेश पुत्र भगवानसहाय व चूरू निवासी 18 वर्षीय अनिल पुत्र मनीराम घायलों में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *