बीजेपी विधायक और तहसीलदार भिड़े, फसल खराबे की विशेष गिरदावरी पर हुआ विवाद

Share:-


हनुमानगढ़, 27 मई : हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में शनिवार को फसल खराबे की विशेष गिरदावरी की बात को लेकर बीजेपी विधायक और तहसीलदार आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ता देख सदस्यों ने दोनों को अलग किया। पंचायत समिति ऑफिस में राजीव गांधी जल संरक्षण योजना के अंतर्गत परियोजनाओं की तैयारी की डीपीआर के अनुमोदन को लेकर बुलाई बैठक में किसानों के फसल खराबे की चर्चा चल रही थी। इस दौरान संगरिया विधायक गुरदीप शाहपीनी ने फसल खराबे की स्पेशल गिरदावरी की मांग की। इस दौरान तहसीलदार व उनके बीच विवाद हो गया और हालत हाथापाई तक पहुंच गई। एसडीएम रमेश देव, विकास अधिकारी पवन सुथार और अन्य जनप्रतिनिधियों ने बीच बचाव किया। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य विक्रम कलहरी ने फर्श पर बैठकर तहसीलदार के खिलाफ नारे लगाए। कलहरी और तहसीलदार के बीच भी बहस हुई। तहसीलदार मौके से चले गए तब मामला शांत हुआ।

विधायक गुरदीप शाहपीनी ने बताया कि बैठक में ग्राम पंचायतों के कामों का अनुमोदन करना था। इसके बाद ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर चर्चा हुई। हम कह रहे थे कि नरमा, बाग और अन्य फसल का नुकसान हुआ है, वे सभी विशेष गिरदावरी में शामिल करें। फिर बिजाई अभी 25 प्रतिशत ही हुई है, उसको आप शत प्रतिशत बता रहे हो, जिससे किसानों को क्लेम नहीं मिल पाएगा। इसी बात पर तहसीलदार उखड़ गए और बदतमीजी से पेश आए, जिसको लेकर पंचायत समिति सदस्यों, प्रधान, सरपंचों ने निंदा प्रस्ताव पास किया है। उधर, तहसीलदार विश्व प्रकाश चारण ने बताया कि अभी हाल ही में हुई ओलावृष्टि के बाद कलेक्टर के आदेश थे कि क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट दें। हमने सर्वे करके रिपोर्ट तैयार कर ली, जिसमें खराबा होना दिखाया है। विधायक ने कहा कि खराबा हुआ नहीं तो आपने कैसे दिखा दिया। इस दौरान उन्होंने मुझे थप्पड़ मारने की बात कही और बोले कि बाहर जाओ। मैंने भी कह दिया कि मैं क्यों बाहर जाऊं, मैंने क्या गलत किया है। इसी बात पर वे हाथापाई पर उतारु हो गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *