गहलोत थोड़ी बहुत शर्म बची है चुलू भर पानी में डुब मरो – शाह

Share:-

मकराना केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज मंगलवार को मकराना, कुचामन व परबतसर के दौरे पर रहकर आम जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की परिवारवाद की राजनीति पर जमकर बरसते हुए मकराना में कमल का फूल खिलाने की बात कही है। आपको बता दे कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर लगभग 3:00 बजे मकराना के बोरावड रोड स्थित अजय इंजीनियरिंग वर्क्स पर आयोजित आम जनसभा स्थल पहुंचे। जहां पर मकराना से भाजपा प्रत्याशी सुमिता भींचर ने केंद्रीय गृह मंत्री का मारवाड़ी भाषा में खम्मा घणी करके स्वागत किया। इसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सभा को संबोधित करते हुए सभी का आभार जताया और कहा कि मोदी है तो मुमकिन है, अमित शाह है तो यकीन है। इसके बाद भारत माता के जयकारे के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपना संबोधन शुरू किया और कहां कि युवा जीगर का टूकडा है। वहीं वीर तेजाजी महाराज , देवनारायण जी भगवान को प्रणाम करके किया। साथ ही कहा कि पुरे राजस्थान में घुमा हूं और इस बार कमल फूल की सरकार बनने जा रही है। इस बार राजस्थान में तीन बार दिवाली मनानी है। पहली दीपावली दीपावली के दिन, तीन दिसंबर को भाजपा सरकार बना कर और तीसरी 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलीला विराजित होगी, तब बनानी है।

शाह ने कांग्रेस पार्टी को परिवारवाद की पार्टी बताते हुए जमकर बरसे और कहां कि ऊपर सोनिया जी राहुल बाबा को लॉन्च कर रही हैं, वहीं राजस्थान में अशोक गहलोत अपने वैभव गहलोत को लॉन्च कर रहे हैं, लेकिन हो नहीं रहा है। जबकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान लॉन्च कर दिया। मकराना में अमित शाह ने राजस्थान सरकार को पेपर लीक मामले को लेकर लिया आड़े हाथों लिया और अमित शाह ने कहा अशोक गहलोत थोड़ी बहुत शर्म बची है चुलू भर पानी में डुब मरो। इतने पेपर लीक, गहलोत सरकार ने महिलाओं का अपमान करने का काम किया है। नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को आरक्षण देकर महिलाओं को सम्मान किया हैं। राजस्थान में महिलाओं पर हुए अत्याचार को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार में आये दिन दंगे हुए, मकराना में भी लाल डायरी को लेकर गहलोत सरकार पर साधा निशाना, गहलोत साहब लाल कपड़ा देख कर चिड जाते हैं, अमित शाह ने कहा मंत्री को सस्पेंड करने से कुछ नहीं गहलोत साहब को इस्तीफा दे देना चाहिए। उस लाल डायरी में ऐसा क्या था इस बार भ्रष्टाचार की सरकार को उखाड़ कर फेंक दो और इस बार डबल इंजन की सरकार कमल की सरकार बनाओ। दस साल से कांग्रेस की सरकार थी पाकिस्तान से अमालिया जमालिया आ जाते और धमाके कर चले जाते थे। लेकिन मोदी सरकार ने पाकिस्तान में जाकर देश के जवानों ने सर्जिकल स्ट्रीट की‌। सभी जनता का अमित शाह ने हृदय से आभार जताया। वहीं मकराना के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का 51 किलो की माला व साफा पहनाकर स्वागत किया तथा श्रीराम भींचर ने अमित शाह को भगवान श्रीराम की संगमरमर से बनी मूर्ति भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *