अणुव्रत प्रबोधन प्रतियोगिता प्रश्न पुस्तक का विमोचन

Share:-


जोधपुर। पालरोड अमरनगर स्थित तेरापंथ भवन में अणुव्रत समिति जोधपुर द्वारा साध्वी कुंदनप्रभा, साध्वी प्रांजल प्रभा आदि ठाणा-8 के सान्निध्य में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली अणुव्रत प्रबोधन प्रतियोगिता की प्रश्न पुस्तिका का विमोचन किया गया।

अणुव्रत समिति की अध्यक्ष डॉ. सुधा भंसाली ने बताया कि केन्द्रीय संस्था अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा प्रतिवर्ष ज्ञान के विकास और स्वाध्याय के लिए एक साहित्य पर आधारित प्रश्नोत्तर का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष दार्शनिक संत आचार्य महाप्रज्ञ द्वारा लिखित पुस्तक नैतिकता, चरित्र और अणुव्रत पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रूपचंद भंसाली ने बताया कि यह वर्ष आचार्य तुलसी द्वारा प्रदत्त अणुव्रत आंदोलन का 75वां वर्ष है जो अणुव्रत अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। अणुव्रत विश्व भारती, स्थानीय शाखाओं के माध्यम से नैतिक मूल्यों के विकास व नशामुक्ति का प्रचार प्रसार करती है। पुस्तक विमोचन के अवसर पर स्थानीय प्रायोजक उम्मेदमल सिंघवी, तेरापंथी सभा अध्यक्ष सुरेश जीरावला, महिला मंडल अध्यक्ष सरिता कांकरिया, मंत्री चन्द्रा जीरावला, महेन्द्र मेहता, तेयुप सरदारपुरा से राहुल छाजेड व विदित मेहता की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *