AJMER NEWS :होली खेलने के दौरान युवकों की टोली के बीच कहासुनी, युुवक की मौत

Share:-

होली पर्व पर एक परिवार में खुशियों का त्यौहार मातम में बदल गया। साहू वाटिका के समीप स्थित सुभाष उद्यान के गेट नंबर 3 के बाहर होली पर्व पर होली खेलने के दौरान युवकों की टोली के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी मारपीट में बदल गई। मारपीट की घटना में एक युवक ने बचकर भागने का प्रयास किया तो पीछे से कुछ युवकों ने उस पर पत्थर फैंके जिससे चोट लगने से उसकी मौत हो गई।मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने मिलकर घायल युवक को राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहूंचाया लेकिन चिकित्सकों ने युवक को मृतक घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मोर्चा संभालकर शव को मोर्चरी में रखवाया।

सिटी थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह जोधा ने बताया कि साहू वाटिका के समीप सुभाष उद्यान के गेट के समीप कुछ युवक मिलकर होली पर्व मना रहे थे। आस पास के क्षेत्र के युवकों के बीच होली खेलते हुए विवाद हो गया जिसके चलते आपस में मारपीट हो गई। सूरज कॉलोनी बलाड रोड निवासी 18 वर्षीय गणेश पुत्र हरीश मारपीट की घटना में बचकर दूसरी तरफ भाग रहा था। इसी दौरान अन्य युवक ने उस पर पीछे से पत्थर से वार कर दिया। प्रारंभिक दृष्टया पत्थर की चोट लगने से युवक की मौत हो गई। मौके पर मौजूद मृतक के भाई ने अपने परिजनों और अन्य को मामले की जानकारी दी। आनन फानन में युवक को चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही एसडीएम मृदुल सिंह, डिप्टी मनीष चौधरी, सीआई सुरेन्द्र सिंह जोधा मौके पर पहूंचे और हालात पर नियंत्रण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर तनावपूर्ण माहौल पर काबू पाया। इस मामले मे त्वरीत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन युवकों को तत्काल हिरासत में लिया जिसमें पवन पुत्र नारु गुर्जर, लक्की पुत्र देवा गुर्जर, दिव्यांश पांचाल शामिल है। पुलिस तीनो से पुछताछ कर मामले की सच्चाई जानने का प्रयास कर रही ह, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *