ओवरटेक के दौरान ट्रेलर में घुसी कार 2 भाइयों की मौत एक महिला गंभीर घायल

Share:-


कार के पीछे से आ रही स्कॉर्पियो भी भिड़ी तीनो वाहन हुए क्षतिग्रस्त

बाड़मेर। नेशनल हाइवे 18 पर ओवरटेक करने के चक्कर में स्विफ्ट कार सामने से आ रहे ट्रेलर में जा घुसी जिससे दो भाइयों की मौत हो गई। वहीं पीछे से आ रही स्कॉर्पियो भी स्विफ्ट कार में भिड़ गई। घटना के दौरान ट्रेलर ने स्विफ्ट को लगभग 30 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में स्विफ्ट सवार पति-पत्नी और चचेरा भाई कार में ही फंस गए। इसमें अशोक और मनोज की मौत हो गई जबकि अशोक की पत्नी संतोष गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं पीछे से कार में घुसी स्कॉर्पियो के एयरबैग खुल जाने से उसमें सवार 2 युवकों की जान बच गई। अशोक और मनोज हॉस्पिटल में एडमिट अपनी भाभी से मिलकर लौट रहे थे और बीच रास्ते मे कार ट्रेलर मे जा घुसी जिससे मौत हो गई।

हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई इस दौरान एक्सीडेंट का वीडियो पास मे स्थिति एक होटल के कैमरे में कैद हो गया। घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले रेस्टोरेंट के स्टाफ ने बताया कि उन्हें जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी थी जिसके बाद रेस्टोरेंट स्टाफ बाहर भाग कर देखा तो कार में तीन सवार फसे हुए थे इसी दौरान एंबुलेंस को फोन कर मौके पर बुलाया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सदर थाना के सीआई किशन सिंह ने बताया कि बाड़मेर से नेशनल हाईवे 18 पर धोरीमन्ना की तरफ स्विफ्ट कार जा रही थी वही सामने से बाड़मेर की तरफ आ रहे ट्रेलर की सामने से ओवरटेक कर आ रही स्विफ्ट कार से भिड़ंत हो गई वही कार के पीछे से आ रही स्कार्पियो की भी भिड़ंत हो गई हादसे मे स्विफ्ट कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वही अंदर बैठे 3 लोग फस गए इसमें अशोक 21 और उसके ममेरे भाई मनोज 22 की मौत हो गई। जबकि अशोक की पत्नी संतोष 21 गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगो ने तीनो को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहा डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवो को मोर्चरी मे रखवाया और शवो का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के बाद सड़क पर लगे जाम को खुलवाया गया वही तीनो वाहनों को पुलिस ने जब्त कर के घटना की जांच शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *