कोटा में सरपंच एवं वार्ड पंच 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार,पट्टा जारी करने की एवज मांगी रिश्वत

Share:-

कोटा में सरपंच एवं वार्ड पंच 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार,पट्टा जारी करने की एवज मांगी रिश्वत

आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी

झालावाड़ 15 अप्रैल ए. सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर झालावाड़ इकाई द्वारा शनिवार बपावर कलां, कोटा में बड़ी कार्यवाही करते हुये कोटा की ग्राम पंचायतलटूरी, पंचायत समिति सांगोद के सरपंच एवं वार्ड पंच को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सरपंच एवं वार्ड पंच केतौर पर पंचायत के लिए भले का काम करने की जगह अपने भले में लगे थे। दोनों को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथगिरफ्तार किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. कीझालावाड़ इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी बाड़े की जमीन पर आंगनबाड़ी भवन नहीं बनाने एवं पट्टा जारी करने कीएवज में मनीष कुमार नागर सरपंच ग्राम पंचायत लटूरी, पं.स. सांगोद, जिला कोटा एवं धनराज मेघवाल वार्ड पंच वार्ड नं0 5 ग्रामपंचायत लटूरी, पं.स. सांगोद, जिला कोटा द्वारा 50 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है

जिस पर एसीबी कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरवीजन में एसीबी झालावाड़ इकाई के अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक भवानी शंकर मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये मनीषकुमार नागर पुत्र लक्ष्मीचंद नागर निवासी लटूरी, सांगोद कोटा हाल सरपंच ग्राम पंचायत लटूरी, पं.स. सांगोद, जिला कोटा एवं धनराजमेधवाल पुत्र रतीराम निवासी डूंगरपुर, लटूरी, सांगोद, जिला कोटा हाल वार्ड पंच वार्ड नं0 5 ग्राम पंचायत लटूरी, पं.स. सांगोद, जिलाकोटा को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है

एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचारनिवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा

एसीबी अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचारनिरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं94135–02834 पर 24×7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार केविरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगीविदित रहे कि एसीबीराजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *