9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से 10 अप्रैल को, होगा प्रश्नपत्रों का वितरण

Share:-

जोधपुर। जिला समान परीक्षा योजना के तहत प्रदेश के सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में अध्ययनरत नौवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा 13 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा का आयोजन दो पारियों में होगा। पहली पारी की परीक्षा सुबह 7.45 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा सुबह 11.45 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगी। परीक्षा की कुल अवधि सवा तीन घंटे की होगी। जोधपुर जिले के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों को प्रश्नपत्रों का वितरण से 10 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे से किया जाएगा।

13 अप्रैल को दूसरी पारी में नौवीं कक्षा की हिंदी और 11वीं की अंग्रेजी अनिवार्य का पेपर होगा। अगले दिन 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती का अवकाश रहेगा। 15 अप्रैल को दूसरी पारी नौवीं कक्षा की अंग्रेजी और 11वीं कक्षा की हिंदी अनिवार्य, 17 अप्रैल को दूसरी पारी नौवीं कक्षा गणित और 11वीं कक्षा भूगोल, 18 अप्रैल को पहली पारी नौवीं कक्षा की संस्कृत, उर्दू या सिंधी और 11वीं कक्षा की हिंदी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिंधी साहित्य या हिंदी टंकण, 19 अप्रैल को दूसरी पारी में नौवीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान और 11वीं कक्षा की आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत पार्ट वन, 20अप्रैल को पहली पारी में नौंवीं कक्षा की राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन और शौर्य परम्परा और 11वीं कक्षा की भौतिक विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन या राजनीति विज्ञान, 21 अप्रैल को पहली पारी में 11वीं की संगीत और दूसरी पारी में नौवीं कक्षा की सूचना प्रोद्योगिकी की अवधारणाएं और 11वीं की जीवन कौशल की परीक्षा, 22 अप्रैल को परशुराम जयंती और इदुल फितर का अवकाश, 23 अप्रैल को रविवार, 24 अप्रैल को पहली पारी में नौवीं की विज्ञान और 11वीं की कृषि विज्ञान, होम साइंस या वित्तीय लेखांकन की परीक्षा और दूसरी पारी में11वीं की गणित की परीक्षा, 25 अप्रैल को पहली पारी में नौवीं की शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा और 11वीं की जीव विज्ञान, कृषि जीव, विज्ञान इतिहास या अंग्रेजी टंकण की परीक्षा, दूसरी पारी में 11वीं की संस्कृत साहित्य की परीक्षा, 26 अप्रैल को पहली पारी में 11वीं की रसायन विज्ञान, कृषि रसायन या विज्ञान अर्थशास्त्र और दूसरी पारी में 11वीं की चित्रकला की परीक्षा होगी। 27 अप्रैल को उन विषयों की परीक्षा होगी जो टाइमटेबल में नहीं हैं। स्कूल को अपने स्तर पर उन परीक्षाओं का आयोजन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *