NAGOR NEWS :रिलीव नहीं करने से परेशान क्लर्क ने खुद को आग लगाई,80 फीसदी तक झुलसा

Share:-

स्कूल के अन्य अध्यापकों पर भी लगाए प्रताडऩा के आरोप
नागौर, 2 मार्च (ब्यूरो) : सरकारी स्कूल के क्लर्क ने खुद पर पेट्रोल छिडक़कर आग लगा ली। आरोप है कि ट्रांसफर होने के बाद भी प्रिंसीपल उसे रिलीव नहीं कर रही थी। आग से बाबू 80 फीसदी तक झुलस गया। मामला नागौर के पीलवा का गुरुवार सुबह का है।
पीलवा थानाधिकारी सूरजमल चौधरी ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्सी के बरामदे में यह घटना हुई। मौजूद लोगों ने क्लर्क को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन उसने खुद को आग लगा ली। अजमेर के जेएलएन अस्पताल में क्लर्क का इलाज चल रहा है।
पीडि़त क्लर्क रामसुख मेघवाल (55) ने आरोप लगाया कि स्कूल की प्रिंसिपल सीमा चंदेल ट्रांसफर होने के बाद भी उसे रिलीव नहीं कर रही थी। साथ ही स्टाफ में धन्नाराम माली, महावीर नाहर और सुमित भी उसे प्रताडि़त करते थे। बताया जा रहा है कि रामसुख का ट्रांसफर 15 दिन पहले पीलवा स्कूल में हो गया था। रामसुख बस्सी का रहने वाला है। बाबू पांच दिन पहले स्कूल के ऑफिस में पेट्रोल की बोतल लेकर आए थे, जिसे वहीं रख दिया था। हादसे को देखते हुए स्कूल की छुट्टी कर दी गई। वहीं, सरपंच जगदीश मेघवाल, लक्ष्मण नाथ डूडी भी स्कूल पहुंच गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *