राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 9 नए जज, मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल ने दिलाई शपथ In A First, A High Court Has Two Husband-Wife Duo As Judges : Rajasthan HC

Share:-

मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल ने दिलाई शपथ

On Monday, nine new judges took oath as judges of the Rajasthan High Court. One of them is Dr. Nupur Bhati, wife of Justice Pushpendra Bhati, who has
been a sitting judge of the same High Court since 2016.
However, this is not the first time in the history of the Rajasthan High Court that a husband-wife duo will be sitting at the Bench. In June, 2022,
when Justice Shubha Mehta took oath as a judge the Rajasthan High Court had its first husband-wife duo serving as judges of the High Court.
Justice Shubha Mehta is married to Justice Mahendra Kumar Goyal, who was elevated to the Bench in November, 2019.

जोधपुर: राजस्थान उच्च न्यायालय को नौ और जज मिल गए हैं। सोमवार को नवनियुक्त सभी नौ जजों ने शपथ ग्रहण की। हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जोधपुर में आयोजित समारोह में मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल ने नवनियुक्त 9 अतिरिक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलाई। राजस्थान उच्च न्यायालय में कुल 50 जजों के पदों में से इन 9 न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद सीजे सहित कुल 35 पद भर चुके हैं, जबकि 15 पद अभी भी रिक्त पड़े हैं। 9 न्यायाधीशों के मिलने के बाद न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है।
इन नवनियुक्त न्यायाधीशों को दिलाई गई शपथ
राष्ट्रपति भवन से नियुक्ति वारंट जारी होने के बाद आज मुख्यपीठ जोधपुर में तीन वकील कोटे से और छह न्यायिक अधिकारी कोटे से नियुक्त हुए न्यायाधीशों को शपथ दिलाई गई। इसमे वकील कोटे से जज बनने वाले नामों में जयपुर से एएजी गणेश राम मीणा और अनिल उपमन के साथ जोधपुर से नूपुर भाटी शामिल है। जबकी न्यायिक अधिकारी कोटे से राजेन्द्र प्रकाश सोनी, अशोक कुमार जैन, योगेन्द्र कुमार पुरोहित, भुवन गोयल, प्रवीर भटनागर व आशुतोष कुमार ने हाइकोर्ट जज के रूप में शपथ ली।
पहली बार किसी हाईकोर्ट में दो पति-पत्नी की जोड़ी जज है : राजस्थान हाईकोर्ट
राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नौ नए न्यायाधीशों ने सोमवार को शपथ ली। उनमें से एक जस्टिस पुष्पेंद्र भाटी की पत्नी डॉ. नूपुर भाटी हैं। जस्टिस पुष्पेंद्र भाटी 2016 से इसी हाईकोर्ट की सिटिंग जज हैं। हालांकि, राजस्थान हाईकोर्ट के इतिहास में यह पहली बार नहीं है कि पति-पत्नी की जोड़ी बेंच पर बैठेगी। जून, 2022 में, जब जस्टिस शुभा मेहता ने राजस्थान हाईकोर्ट की न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी तो पति-पत्नी की जोड़ी हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में कार्यरत थी। जस्टिस शुभा मेहता का विवाह जस्टिस महेंद्र कुमार गोयल से हुआ है, जिन्हें नवंबर, 2019 में पीठ में पदोन्नत किया गया था।ऐसा प्रतीत होता है कि यह पहली बार है कि दो पति-पत्नी युगल एक ही हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में सेवा दे रहे हैं। जस्टिस पुष्पेंद्र भाटी सीनियर एडवोकेट ऐश्वर्या भाटी के भाई हैं, जो सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कई मामलों में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाली भारत की एडिशनल सॉलिसिटर जनरल हैं। राजस्थान हाईकोर्ट में कुल 50 न्यायाधीशों की स्वीकृत शक्ति है, जिसमें 38 स्थायी न्यायाधीश और 12 अतिरिक्त न्यायाधीश शामिल हैं। नई नियुक्तियों के बाद अब हाईकोर्ट में 35 न्यायाधीश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *