रज्जाक सुसाइड प्रकरण में गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन।

Share:-

लाडनूं (नागौर ) करीब डेढ़ माह पूर्व छात्र सुसाईड प्रकरण में कार्रवाई नहीं होने से नाराज पीड़ित पक्ष ने शुक्रवार को मंजीतपाल सिंह व सर्वसमाज के नेतृत्व में लाडनूँ एसडीएम अनिल कुमार को ज्ञापन सौंपकर कार्यालय के सामने धरने पर बैठते हुए प्रशासन व विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मंजीत पाल सिंह ने बताया कि गत 31 जनवरी को पीसीबी स्कूल सुजानगढ़ की कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्र रज्जाक पुत्र मोहम्मद अली ने अध्यापकों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने पर परेशान होकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित परिवार व समस्त सामाजिक संगठनों द्वारा अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया गया तब पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिवार को चारों आरोपी शिक्षकों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी अध्यापकों को गिरफ्तार नहीं किया गया है ।

इससे पूर्व 7 फरवरी को एसडीएम कार्यालय पर धरना दिया गया जो 10 फरवरी तक जारी रहा। 9 फरवरी को धरना स्थल पर विधायक मुकेश भाकर, नगर पालिका चेयरमैन सहित नगर पालिका गणमान्य लोग धरना स्थल पर आए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि इस मामले में राजनीतिक प्रभाव के चलते हैं आज तक सही जांच नहीं हुई और ना ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पीड़ित पक्ष ने स्टेडियम से रैली निकालते हुए उपखंड कार्यालय तक पहुंचकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन के बाद कार्यालय के सामने दो घण्टे तक धरना व नारेबाजी करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *