मध्य प्रदेश सरकार ने लिया यू-टर्न महाकाल लोक बनवाकर सरकार ने पत्रकारों की इंट्री बंद की

Share:-

उज्जैन का महाकाल मंदिर बना कमाई का सबसे बड़ा स्तोत्र, सरकार के अलावा पंडित लोग भी कर रहे मोटी कमाई,
उज्जैन कलेक्टर द्वारा मीडिया कर्मी एवं पत्रकारों की एंट्री उज्जैन महाकाल मंदिर में इसलिए बंद करवाई गई कि वह लोग इनके इस मोटी कमाई के भ्रष्टाचार को ओपन ना करें उनको भनक न लगे, अब पत्रकारों से भी वीआईपी इंट्री के ₹250 लिए जा रहे हैं, वीआईपी एंट्री रूपए 250 प्रति व्यक्ति ले रहे हैं यदि 2 वीआईपी एंट्री होती है तो उसके साथ में पंडित लोग तीन वीआईपी एंट्री का पैसा अपने जेब में रखकर उन्हें महाकाल मंदिर में प्रवेश दे रहे हैं और यहां पर सिक्योरिटी गार्ड से लेकर मंदिर के कर्ताधर्ता तक को बांट दिया जाता है। महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसाद को लेकर भी बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है। महाकाल के रसोई घर में लड्डू बनवा कर सीधे उन्हें बिना महाकाल को नैवेद् लगाएं भक्तों को बांट दिया जाता है। नाम ना छापने की शर्त में महाकाल के पंडित ने बताया कि कई वीआईपी लोग या तो वह मध्य प्रदेश सरकार से संबंधित हैं या मंदिर के पुजारियों से संबंधित है बिना वीआईपी इंट्री शुल्क के महाकाल में दर्शन के लिए पधारते हैं और दर्शन करके लौट जाते हैं, लड्डू प्रसाद भी इन वीआईपी लोगों को बिना शुल्क के ही दे दिया जाता है, यह प्रसाद महाकाल के कई पुजारियों के घर भी बिना शुल्क के ही पहुंचा दिए जाते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *