पुलिस थाना भिनाय ने दस लाख रूपये क़ीमत की हरियाणा ब्रांड की 110 पेटी अवैध शराब बरामद की

Share:-

भिनाय पुलिस थाना भिनाय ने आज हरियाणा ब्रांड की 110 पेटी अवैध शराब की तस्करी करते मुलजिम गिरफतार करते हुए उसके कब्जे से 10 लाख रूपये क़ीमत की शराब बरामद की है।थानाधिकारी विनोद मीणा ने बताया कि अजमेर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी रोकथाम व अवैध शराब का कय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने व इन पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जिला पुलिस के कप्तान चूनाराम जाट ने समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित कर रखा है।इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस थाना भिनाय द्वारा यह बड़ी कार्यवाही की गई है जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मुखबीर से प्राप्त सुचना पर आज उन्होंने 110 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध शराब व तस्करी में प्रयुक्त
वाहन को जब्त किया है तथा एक अभियुक्त को भी गिरफतार किया है। इंचार्ज विनोद मीणा ने बताया कि शराब तस्करों पर कार्यवाही करने के लिए एसपी अजमेर के निर्देश से घनश्याम शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व ईश्वरसिंह पुलिस उप अधीक्षक के सुप्रवीजन में टीम का गठन किया था,जिस पर थानाधिकारी विनोद मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।जिसने शराब की तस्करी के सम्बन्ध में आसुचना संकलन कर तस्करों के बारे में जानकारी एकत्रित की तथा टीम के मुखबीर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये एक गुजरात नम्बर के ट्रक में टीश्यू पेपर के कार्टूनों की आड़ में छीपाकर हरियाणा से गुजरात ले जा रही अवैध हरियाणा निर्मित 110 पेटी शराब की जब्त की गई तस्करी करने वाले मुलजिम को गिरफतार कर तस्करी में प्रयुक्त गुजरात नम्बर के ट्रक को जब्त किया गया।गिरफतार अभियुक्त से शराब की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के बारे में गहनता से पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।गिरफ्तार मुल्ज़िम बक्ताराम पुत्र श्री छगनाराम जाति मेघवाल है।जिसके कब्जे से 110 कार्टून अवैध हरियाणा निर्मित शराब तथा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक जब्त किया गया है।इस कार्यवाही में भिनाय थाने की टीम में इंचार्ज विनोद मीणा,सहायक उप निरीक्षक गिरधारी सिंह,हैड कांस्टेबल बनवारी लाल, कांस्टेबल महेश, बजरंग, शंकर की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *