तनगढ़ में एक ही परिवार के दो पक्षों में हुई जमकर पत्थरबाजी,10 वर्षीय बालक सहित पांच घायल

Share:-

रतनगढ़ के वार्ड 11 में प्रकाश पाठशाला के पास की है घटना

मौके पर पहुंची रतनगढ़ पुलिस ने 13 लोगों को किया राउंडअप

रतनगढ़ ।
रतनगढ़ में बच्चों द्वारा सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक चैट व चैतावनी के बाद एक ही परिवार के दो पक्षों में पिछले तीन-चार दिनों से चल रही तनातनी रविवार की रात मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई। पत्थरबाजी की घटना में 10 वर्षीय बालक एवं एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को रतनगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। वहीं 55 वर्षीय व्यक्ति का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद सैंकड़ों लोगों की मौके पर भीड़ लग गई तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा 13 लोगों को राउंडअप किया है। घटना रतनगढ़ के वार्ड संख्या 11 में प्रकाश पाठशाला के पास की है। मामले के अनुसार पप्पू निवारिया और मोहम्मद बशीर निवारिया के परिवार के बीच बच्चों द्वारा सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक चैट के बाद पिछले तीन-चार दिनों से तनातनी चल रही थी। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे को चैट के माध्यम से अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकियां दे रहे थे। रविवार की रात दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए तथा गाली-गलौज करते हुए एक-दूसरे पर पत्थर बरसाने लगे। घटना में एक पक्ष की ओर से 45 वर्षीय पप्पू निवारिया, 30 वर्षीय नजमा बानो, 10 वर्षीय इरफान तथा दूसरे पक्ष से 55 वर्षीय मोहम्मद बशीर एवं 29 वर्षीय सद्दाम हुसैन घायल हो गए। घायलों को रतनगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर बशीर का उपचार चल रहा है, वहीं अन्यों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। घटना की सूचना पर सीआई सुभाष बिजारणियां सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा तथा 11 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। घटना के बाद मौके पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ लग गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *