टोंक में विकास कार्यों को चार साल में मिली गति: सचिन पायलट

Share:-


ग्राम नवाबपुरा, खजूरिया व बमोर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया

टोंक11 मार्च (ब्यूरो)। पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा है कि गांवो में विकास कार्यों को चार साल में गति मिली है। टोंक विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, पेयजल, चिकित्सा, सडक़ आदि मूलभूत सुविधाओं को लेकर चार साल में काफी काम हुए हैं। पायलट ने शनिवार को ग्राम नवाबपुरा, खजूरिया व बमोर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
पायलट ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन गांवो में विकास एवं निर्माण कार्यों को शुरू किया गया है वह जल्द पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम नवाबपुरा में नवीन स्कूल भवन के लिए एक करोड़ दस लाख की लागत का प्रस्ताव जल्द ही जयपुर से स्वीकृत कराया जाएगा। पायलट ने कहा कि चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, विद्युत एवं सडक़ जैसी मूलभूत सुविधाएं गांवों में मिले यह उनकी पहली प्राथमिकता है। जिन गांव के ब’चे पढ़ लिख जाते है वह गांव विकास की तरफ स्वत: ही आगे बढ़ता है। उन्होंने विधायक कोष से 10 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खजूरिया में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण करते हुए कहा कि हर जनप्रतिनिधि का यह दायित्व होता है कि वह अपने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास का प्रयास करें। मैंने गत 4 वर्ष में समाज के सभी तबकों के विकास के लिए काम किया है। उन्होंने विद्यालय में तीन नवीन कमरों के निर्माण के लिए विधायक कोष से 15 रुपये देने की घोषणा की। पायलट का ग्राम बमोर में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में 51 किलो की माला से स्वागत किया गया। पायलट ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि मिलकर विकास के काम को गति प्रदान करें। साथ ही, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जनता प्रगतिरत निर्माण कार्यों की निगरानी करें, ताकि गुणवत्तापूर्ण काम हो सके। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए लोगों में आपसी भाईचारा, प्रेम एवं सद्भाव होना बेहद जरूरी है।

पायलट ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बमोर में 15 लाख रुपए की लागत से नवीन लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की। इससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को पढऩे-लिखने का बेहतर वातावरण मिल सकेगा। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान जयपुर में वीरांगनाओं के मसले को लेकर किए गए सवाल पर पायलट ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए सरहदों पर खड़े हमारे सैनिक हम सबका गौरव है, वीरांगनाओं की मांगों को सुनकर, शांति से उनको संतोषजनक जवाब देने की कोशिश करनी चाहिए, जो काम हम कर सकते हैं, वो करने चाहिए, क्योंकि यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय से जुड़ा मामला है, लेकिन अभी तक वहां से कोई संवाद या फिर समाधान का रास्ता दिखा नहीं है, लेकिन फिर भी ऐसे मामले में राजनीति नहीं की जानी चाहिए।

इससे पहले पायलट ने शनिवार को जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज सहित सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली एवं विकास कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा की और इसके बाद पायलट ने जिला मुख्यालय के खेल स्टेडियम में पहुंचकर कराए गए निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा, एडिशनल एसपी भवानी सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी टोंक गिरधर, तहसीलदार रामधन गुर्जर, एसीईओ मुरारीलाल शर्मा, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता दीन मोहम्मद, नगर परिषद टोंक के सभापति अली अहमद, मदरसा बोर्ड सदस्य सउद सईदी, सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज फागण,ब्लाक कांग्रेस देहात अध्यक्ष कैलाशी मीणा, एडवोकेट महावीर तोगड़ा, पार्षद रामदेव गुर्जर, राहुल सैनी, युसूफ यूनिर्वसल, पालड़ा सरपंच मोसमी देवी, ग्राम पंचायत घांस सरपंच मुकेश गुर्जर, ग्राम पंचायत बम्बोर सरपंच श्रीमती पार्वती देवी एवं हजारों की संख्या ग्रामीण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *