सांसद ओवैसी दो दिवसीय जोधपुर-बाड़मेर दौरे पर आज आएंगे
जोधपुर। हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी पश्चिमी राजस्थान में राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी है। इसके लिए पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 11 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर-बाड़मेर आ रहे है। वे जोधपुर आने के बाद बाड़मेर जाएंगे।
प्रदेश प्रवक्ता जावेद अली खान ने बताया कि पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी 11 मार्च को दोपहर 12 बजे जोधपुर आएंगे। उनका यहां दोपहर 12.30 जनसंपर्क का प्रोग्राम है। इसके बाद शाम को जोधपुर से बाड़मेर जिले के रवाना होंगे। रास्ते में बालोतरा के टाउन हॉल में स्वागत समारोह रखा गया है। करीब सात बजे बाड़मेर शहर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। फिर सोडियार गांव में दरगाह में चादर पोशी का प्रोग्राम है। वहां कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 12 मार्च को इंडो-पाक बॉर्डर के पास शिव विधानसभा क्षेत्र के गांव गागरिया में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा में करीब 50 हजार लोगों के जुटने का दावा किया गया है। जनसभा में पार्टी अध्यक्ष, सांसद, विधायक शामिल होंगे। साथ ही कांग्रेस, आरएलपी पार्टी छोड़ चुके पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल भी इस सभा में शामिल होंगे। उदाराम मेघवाल दलित समाज के कद्दावर नेता है। उन्होंने बताया कि पार्टी अब राजस्थान में 40-45 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाड़मेर में शिव व चौहटन विधानसभा चुनाव लडऩे का प्लान है।
प्रदेश प्रवक्ता ने दावा किया है कि आने वाले चुनाव में राजस्थान में नई लीडरशिप डवलपमेंट करेंगे। आज देश में बेरोजगारी, महिला उत्पीडऩ, मॉब लाचिंग की घटना दिनो-दिन बढ़ती जा रही है। भरतपुर में दो युवकों को गाड़ी के साथ जला दिया गया। एआईएमआईएम पार्टी हैदराबाद में 25 हजार बच्चों को फ्री में शिक्षा दे रही है। इसमें किसी भी जाति का बच्चा हो सकता है।