इंडो-पाक बॉर्डर गांव में असदुद्दीन ओवैसी 12 को करेंगे सभा:नाइट स्टे बाड़मेर में, प्रदेश प्रवक्ता बोले: 40-45 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

Share:-

हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी राजस्थान में राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी है। इसके लिए पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 11 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आएंगे। इंडो-पाक बॉर्डर के गांव गागरिया गांव में जनसंपर्क सभा को भी संबोधित करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता जावेद अली ने कहा कि अब राजस्थान में 40-45 सीटों पर चुनाव लड़ेगे और बाड़मेर में शिव व चौहटन विधानसभा चुनाव लड़ने का प्लान है। प्रवक्ता ने कहा कि अभी तक हमारे संगठन इतना मजबूत नहीं है। जैसे-जैसे संगठन मजबूत होगा वैसे-वैसे चुनाव की दावेदारी पेश करेंगे।

प्रदेश प्रवक्ता जावेद अली खान ने बताया कि पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी 11 मार्च को 12 बजे जोधपुर आएंगे। जोधपुर 12:30 जनसंपर्क का प्रोग्राम है। इसके बाद शाम को जोधपुर से बाड़मेर जिले के बालोतरा के टाउन हॉल में स्वागत समारोह रखा गया है। करीब 7 बजे बाड़मेर शहर में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। फिर सोडियार गांव में दरगाह में चादर पोशी का प्रोग्राम है। वहां कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया जाएगा।
12 मार्च को इंडो-पाक बॉर्डर के गांव गागरिया में करेंगे जनसभा

प्रवक्ता ने कहा कि शिव विधानसभा के गागरिया में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। इनका दावा है कि करीब 50 हजार लोग इस जनसभा में पहुंचेगे। इन जनसभा में 36 बिरादरी के लोग पहुंचेगे। इस जनसभा में पार्टी अध्यक्ष, सांसद, विधायक शामिल होंगे। प्रवक्ता का दावा है कि कांग्रेस, आरएलपी पार्टी छोड़ चुके पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल इस सभा में शामिल होंगे। उदाराम मेघवाल दलित समाज के कद्दावर नेता है।

बीजेपी- बी पार्टी के सवाल पर प्रवक्ता बोले- कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद

जावेद अली खान ने कहा कि भारत आजाद हुआ था उस समय मुसलमानों के पास ऑप्शन था कि आप मुस्लिम लीग में जाए या फिर कांग्रेस में जाए। इस देश के मुसलमानों ने सेकुलरिज्म के आधार पर कांग्रेस को चुना। आज दिन सर्कुलर पार्टियों ने मुसलमानों व दलितों का वोट लिया है। काम किसी के लिए नहीं किया है। पार्टियां काम करती तो स्थानीय पार्टियों की जरूरत तक नहीं पड़ती। यूपी में बसपा, सपा डेवलप हुई। कोई भी राज्य उठाकर देख लिए स्थानीय पार्टियों को बनी है और सरकार में भी आई है। राजस्थान में जब तक तीसरे पार्टी का डेवलपमेंट नहीं होगा तब विकास नहीं हो सकता है। राजस्थान में कभी वसुंधरा तो कभी गहलोत क्या राजस्थान में दो ही चेहरे है।

प्रवक्ता का दावा है कि हमारी पार्टी हैदराबाद में 25 हजार बच्चों को फ्री में शिक्षा दे रही है

प्रदेश प्रवक्ता ने दावा कि आने वाले चुनाव में राजस्थान में नई लीडरशिप डेवलपमेंट करेंगे। आज देश में बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, मॉब लाचिंग की घटना दिनो-दिन बढ़ती जा रही है। भरतपुर में दो युवकों को गाड़ी के साथ जला दिया गया। हमारी पार्टी हैदराबाद में 25 हजार बच्चों को फ्री में शिक्षा दे रही है। इसमें किसी भी जाति का बच्चा हो सकता है।

जावेद ने कहा- आने वाले समय में बीजेपी व कांग्रेस को अकेला कर देंगे

प्रवक्ता ने कहा कि दोनों पार्टियों ने जनता को बहुत ठगा है। बहुत से ठगे हुए लोग मिलते है और उनका दर्द सुनता हूं और जनता ने मन बना लिया है। अब नहीं ठगेंगे। जनता को डराकर-धमकाकर जनता को नहीं रख सकते है। यह लोकतांत्रिक देश है। आने वाले समय में जनता बीजेपी व कांग्रेस के नेताओं को अकेला कर देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *