सिट्रोएन (Citroen) इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक कार eC3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप एंड वैरिएंट में 12.43 लाख रुपए तक जाती है।
कार का लुक सिट्रोएन C3 पेट्रोल वर्जन की तरह ही है। eC3 हैचबैक के इलेक्ट्रिक वर्जन में 29.2 किलोवॉट का बैटरी पैक मिलता है जो 320 मिलोमीटर की रेंज देती है। 100% डीसी चार्जिंग वाली सेगमेंट की यह पहली कार है। ये कार टाटा टियागो को टक्कर देगी।
आइए जानते हैं कार प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
सिट्रोएन eC3 का इंफोटेनमेंट
eC3 इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 10.2 इंच के टच स्क्रीन मिलती है, जो ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 4 स्पीकर, माय सिट्रोएन कनेक्ट ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है। फ्रेंच ऑटोमेकर कंपनी बैटरी पैक पर 7 साल या 1,40,000 किलोमीटर की वारंटी, इलेक्ट्रिक मोटर पर 5 साल या 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी और कार पर 3 साल या 1,25,000 किलोमीटर की वारंटी ऑफर कर रही है।