जोधपुर। जिले की फलोदी पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर 18.60 ग्राम हेरोइन बरामद की है। उससे मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मोखेरी हाल इन्द्रा कॉलोनी फलोदी निवासी संदीप मेघवाल को 18.60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (हेरोइन) सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर के राज्यभर में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश पर सभी थानाधिकारियों तथा वृताधिकारियों को निर्देश दिये थे। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी अकलेश शर्मा के सुपरविजन मे एवं वृताधिकारी वृत फलोदी रामकरणसिह मलिंडा के निर्देशन में थानाधिकारी राकेश ख्यालिया मय टीम द्वारा वृताधिकारी रामकरणसिह मलिण्डा की इत्तला पर संदीप मेघवाल को 18.60 ग्राम हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया। संदीप से अवैध मादक पदार्थ के तस्करी के नेटवर्क के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। वह आले दर्जे का मादक पदार्थ तस्कर है जिसके विरूद्ध पूर्व मे भी मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण दर्ज है।
2023-03-10