जोधपुर। मंडोर मंडी में परचून का सामान लेकर आए ट्रक चालक की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई। इस संबंध में महामंदिर पुलिस ने कार्रवाई की है।
तमिलनाडु के तुतकुड़ी जिले के कोहिल पट्टी निवासी प्रशांत ने दरबार ट्रांसपोर्ट कंपनी मंडौर मंडी के कार्मिक महेन्द्रसिंह के साथ दी रिपोर्ट में बताया कि गत 25 फरवरी की दोपहर के समय एक ट्रक चालक पी पण्डियन राजा ट्रक लेकर विनायका ट्रेडिग कंपनी मंडोर मंडी आया था। इसी दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से पी पंडियन राजा की चालक सीट पर मौत हो गई। हालांकि साथी उसको एमजीएच लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की।
2023-02-27