जोधपुर। होली की रात्रि के समय घर में घुसकर विवाहिता के साथ दुष्कर्म प्रयास का मुकदमा पीडि़ता ने चामू थाने में दर्ज कराया जबकि नाबालिग की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने का मुकदमा ओसियां थाने में दर्ज कराया गया।
चामू थाने में दी रिपोर्ट में नाथडाऊ निवासी एक महिला ने बताया कि छह मार्च की रात्रि के समय गांव के ही इकाराम और उसका एक साथी उसके घर पर आए। रात्रि के समय उसको अकेली देखकर उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इसी प्रकार ओसियां थाने में दी रिपोर्ट में भीकमकोर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक आईडी पर उसकी नाबालिग बहन को बदनाम करने की नियत से फेसबुक पर स्टेटस लगाकर अश्लील कमेंट किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी, आईटी और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
2023-03-09