राजस्थान के फैशन ग्रोथ पर डिजाइनर व फिल्मकारों ने चर्चा

Share:-


जयपुर, 25 मार्च (ब्यूरो): रॉयल्टी एंड ग्रोथ ऑफ फैशन इंडस्ट्री इन राजस्थान थीम को लेकर मानसरोवर स्थित तक्षशिला बिजनेस स्कूल में फ्यूजन ग्रुप एवं गठजोड़ फि ल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को टॉक शो का आयोजन हुआ। मिस राजस्थान के 25वें संस्करण के आयोजनों की श्रंृखला में आयोजित इस टॉक शो में फैशन एवं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी शख्सियतों ने हिस्सा लिया।

ऑर्गनाइजर योगेश मिश्रा ने बताया कि शो गठजोड़ फि ल्म्स के साथ जुड़ के किया जा रहा है। जिसमें स्पीकर के रूप में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल, मिस राजस्थान एवं मिस ग्रैंड इंडिया सिमरन शर्मा, सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर एवं फिल्ममेकर महावीर कुमार सोनी, बॉलीवुड डिजाइनर रोहित कामरा, मिस राजस्थान रनर अप 2019 एवं मिस इंटर कॉन्टिनेंटल इंडिया 2021 मिताली कौर ने इस इंडस्ट्री की तेजी से होती ग्रोथ एवं महत्व पर अपनी बातें रखी। वहीं शो में प्रदेश में फैशन एवं फिल्म जगत में चल रही समस्याओं पर भी चर्चा हुई। शो में मॉडरेटर के रूप में फैशन जगत से अरशद हुसैन, मिस राजस्थान 2022 तरुशी राय, मिस राजस्थान रनरअप 2022 परिधि शर्मा ने कार्यक्रम को गति प्रदान की।
साथी आयोजक निमिषा मिश्रा ने बताया कि मिस राजस्थान के 25वें संस्करण का पहला ऑडिशन 14 मई को जयपुर स्थित ग्रैंड उनियारा में आयोजित होगा। जिसमें राजस्थान भर से गल्र्स जयपुर आकर ऑडिशंस दे सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *