जयपुर, 14 मार्च (ब्यूरो): प्रताप नगर में आवारा कुत्तों द्वारा महिला पर हमला करने का मामला सामने आया हैं। एनआरआई कॉलोनी निवासी दीपिका सागर अपने घर के पास स्थित पार्क में घूमने गई थी, जहां पर दो आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। महिला के चिल्लाने पर पड़ोसियों ने उसे बचाया और सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया।
बुजुर्ग के पांव पर 10 से ज्यादा काटने के निशान हैं।
इस संबंध में पीडि़ता की मां गोमा सागर ने प्रताप नगर थाने में आवारा कुत्तों को पालने वाले दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि कॉलोनी के रितू फौजदार और लाज जैन के खिलाफ रिपोर्ट दी गई हैं
महिला का आरोप है कि दोनों युवक आवारा कुत्तों को पालने के साथ ही खाना खिलाते हैं। इनके खौफ से पैदल और बाइक सवार लोगों का आना-जाना मुश्किल हैं। कई बार कॉलोनी के लोगों ने शिकायत की। 12 मार्च की रात करीब 7.50 बजे दीपिका पर दो आवारा कुत्तों ने अटैक कर दिया। दीपिका खाना खाने के बाद घर के सामने गार्डन में घूमने गई थी। गार्डन में पहुंचते ही पीछे से दो आवारा कुत्ते दौड़ते हुए आए। दोनों आवारा कुत्तों ने दीपिका पर अटैक कर दिया।