उदयपुर, 2 मार्च। गर्मी में शहर की विश्व प्रसिद्ध झील पीछोला के घटते जलस्तर को देखते हुए गुरुवार को अलसीगढ़ बांध से पानी छोड़ा गया। पांच घंटे में पानी पीछोला में पहुंचने के बाद उसे लबालब कर देगा।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अलसीगढ़ बांध का निर्माण उदयपुर शहर की झीलों को लबालब करने तथा क्षेत्रीय जलीय समस्या के समाधान के लिए किया गया था। 11 फीट जलभराव क्षमता वाली पीछोला झील का जलस्तर जनवरी महीने में नौ फीट था जो फरवरी माह में घटकर साढ़े छह फीट रह गया था। जिसके चलते पीछोला झील में पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया था। अलसीगढ़ बांध से जब जल छोड़ा गया तो जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल थालोरे, सहायक अभियंता निर्मल मेघवाल और कनिष्ठ अभियंता दीपिका नागदा मौजूद थे।
पीछोला से शहरी पेयजल सप्लाई के लिए रोजाना लिया जाता है 26 लाख लीटर पानी
जल संसाधन अधिकारियों ने बताया कि शहरी पेयजल सप्लाई के लिए पीछोला झील से रोजाना 26 लाख लीटर पानी लिफ्ट किया जाता है। ऐसे में कुछ महीने तक ही सप्लाई संभव थी। गर्मियों में पेयजल सप्लाई जारी रहे, इसके लिए अलसीगढ़ का पानी मार्च के प्रथम सप्ताह में लाया जाना जरूरी हो गया था। बताया गया कि अलसीगढ़ बांध से जुड़ी नदी में पानी होने की वजह से जमीन फिलहाल कम पानी सोख पाएगी और 96 करोड़ जल स्तर नौ फीट हो जाएगा। बताया गया कि इतना पानी लाए जाने में तीन दिन का समय लगेगा।
2023-03-02