उदयपुर, 28 अक्टूबर(ब्यूरो): राजस्थान एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट(ईडी)के बाद इनकम टैक्स (आईटी) की भी एंट्री हो गई है। आईटी ने उदयपुर बीस दिन बाद एक बार फिर छापे की कार्रवाई की। इस बार उनके निशाने पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना रहे।
सहकारिता मंत्री आंजना के उदयपुर के न्यू फतहपुरा स्थित आॅफिस ‘चेतक इंटरप्राइजेज’ पर शनिवार अपरान्ह बाद इनकम टैक्स के अधिकारियों की टीम ने दबिश दी। छह गाड़ियों से आई आईटी की टीम उनके सीए की भी जांच कर रही है। आईटी की टीम के साथ महिला एवं पुलिस के जवान भी मौजूद हैं। उन्होंने मुख्य गेट पर ताला लगाने के बाद खिड़की तथा सभी दरवाजों को बंद कर अंदर कार्रवाई शुरू की है। मीडिया को बाहर देखकर आईटी टीम ने आफिस के अंदर की लाइट भी बंद कर ली थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स विभाग की कारवाई चल रही है और वहां मिले दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। टीम के अधिकारी ऑफिस में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं। इसके अलावा सहकारिता मंत्री के दो अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की सूचना है। अभी तक आईटी टीम ने छापेमारी को लेकर अधिकृत खुलासा नहीं किया है। हालांकि इस कार्रवाई को जयपुर में सहकारिता सचिव आईएएस मेघराज सिंह रत्नू के यहां एसीबी की कार्रवाई से जोड़ा जा रहा है।
मंत्री के कार्यालय से होता है नेशनल हाईवे से जुड़े काम
बताया गया कि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के उदयपुर स्थित आॅफिस से नेशनल हाईवे से जुड़े कामकाज होते हैं। इनकम टैक्स की टीम ने आंजना के चेतक इंटरप्राइजेज पहुंचते ही मौजूद स्टाफ से नेशनल हाईवे से जुड़े दस्तावेज मांगे। टीम के अधिकारी—कर्मचारी यहां एक—एक फाइल को खंगालने में जुटी है।
आंजना निम्बाहेड़ा में प्रचार में लगे हुए
इनकम टैक्स विभाग की टीम जब सहकारिता मंत्री आंजना के आॅफिस पर कार्रवाई में जुटी थी, तब वह चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा विधानसभा में चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे। कांग्रेस ने उन्हें एक बार फिर निम्बाहेड़ा विधानसभा के लिए प्रत्याशी बनाया है। शाम पांच बजे उन्हें उदयपुर के आॅफिस में आईटी रेड की जानकारी मिली तब वह निम्बाहेड़ा के बसेडी—कुण्डाल के बागदरी गांव में कार्यकर्ताओं के बीच कार्यक्रम में थे।
दो दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष के यहां की थी ईडी ने कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महुआ से कांग्रेस उम्मीदवार ओम प्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर भी केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने छापेमारी की थी। इसके बाद अब केंद्रीय मंत्री के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के ठिकानों पर इनकम टैक्स में छापा मारा है। मंत्री आंजना के कार्यालय में दबिश से पहले इनकम टैक्स विभाग ने बीस दिन पहले उदयपुर के तीन बिल्डरों के यहां भी छापेमारी की कार्रवाई कर करोड़ों रुपए की अघोषित राशि तथा भूमि के दस्तावेजों के अलावा सोने एवं चांदी के जेवरात जब्त किए थे। इन बिल्डरों में से एक को सहकारिता मंत्री आंजना का सांझेदार होने की चर्चा है।
2023-10-28