आईआईएस यूनिवर्सिटी का इंटर कॉलेज मीडीया फेस्ट विविधा-2023 : स्टूडेंट्स दिखाएंगे अपनी क्रिएटिविटी और टैलेंट

Share:-

जयपुर, 22 मार्च। आईआईएस यूनिवर्सिटी, मानसरोवर में दो दिवसीय नेशनल एनुअल इंटर कॉलेज मीडिया फेस्ट विविधा-2023 इसी यूनिवर्सिटी कैम्पस में 24 व 25 मार्च को होगा। इंटर कॉलेज मीडिया फेस्ट विविधा- की ओपनिंग सेरेमनी में 24 मार्च को प्रात: 10 बजे जाने-माने पत्रकार एवं ऑर्गेनाइजर वीकली के संपादक प्रफुल्ल केतकर खासतौर से मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि मीडिया फेस्ट जयपुर के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के विभिन्न संकायों के स्टूडेंट्स हिस्सा ले रहे हैं। आईआईएस यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ.अशोक गुप्ता ने बताया कि इस फेस्ट से स्टूडेंट्स को अपनी क्रिएटिविटी और टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार डॉ.राखी गुप्ता ने बताया कि इसका मकसद भी स्टूडेंट्स को मीडिया के हर पहलुओं से रूबरू कराना है।

इन कार्यक्रमों का रहेगा खास आकर्षण

विविधा-2023 में एड- मेड, फोटोग्राफी, रील, फिल्म फेस्टिवल, बडिंग जर्नलिस्ट, ओपन माइक, आरजे हंट जैसे कॉम्पीटिशन का खास आकर्षण रहेगा। इस मौके पर आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) का फोटोग्राफी क्लब की शुरुआत होगी। इस मीडिया फेस्ट में दोनों दिन मीडिया जगत के कई नामी पत्रकार शामिल होंगे। मीडिया फेस्ट में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवम् ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *