मोबाईल गुमशुदगी के प्रकरणों में सिरोही पुलिस का विशेष अभियान
आबूरोड, 25 जुलाई (ब्यूरो): जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देशन में जिला साईबर सैल व समस्त थानाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर गुम हुए मोबाईलों को ट्रेस करने करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कुल 155 मोबाईल ट्रेसऑउट कर बरामद किए गए है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा इन्हे मालिकों को सुपुर्द दिया गया। गुम हुए मोबाईल पुनः प्राप्त कर लोगों के चेहरे खिल गये व लोगों ने पुलिस की कारवाई की प्रशंसा करते हुए पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगे भी इस प्रकार के अभियान चलाकर जाकर गुमशुदा मोबाईल ट्रेस किए जाएंगे।