एडीजी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की
जोधपुर। राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार श्रीवास्तव ने विधानसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बुधवार को जिला कलक्टर कार्यालय परिसर के डीआरडीए हॉल में पुलिस कमिश्नरेट व जोधपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
एडीजी आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बैठक में अधिकारियों को चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था तोडऩे पर अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आए। चुनाव में कोई किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए हार्डकोर अपराधियों की धरपकड़ मेें तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर जयनारायण शेर, पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह यादव, पुलिस उपायुक्त गौरव यादव व डॉ अमृता दुहन सहित बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा व फलोदी एसपी, सीओ व थानाधिकारी उपस्थित रहे।
2023-09-13