दिनदहाड़े हुई वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में
दौसा, 6 अप्रैल (संतोष तिवाड़ी): दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के डूंगरपुर टोल प्लाजा पर करीब 10 से 15 बदमाशों ने टोल ऑफिस में तैनात कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। दो गाड़ियों में सवार होकर करीब 10 से 15 बदमाश हाथों में धारदार हथियार व लाठी डंडे लेकर पहुंचे और ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया, यह पूरी वारदात बुधवार की है जो सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। बुधवार को दिनदहाड़े करीब 2:30 बजे बदमाशों ने डूंगरपुर टोल पर LA की पोस्ट पर तैनात रामअवतार मीणा पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने जमकर धारदार हथियार व लाठियों का उपयोग किया जिससे एल ए रामअवतार मीणा का हाथ टूट गया वह सिर व शरीर के अन्य जगह पर चोट आई है। इस घटना के बाद पीड़ित रामअवतार मीणा ने 7 नामजद सहित करीब 10 से 15 बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फ़िलहाल रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।