किशनगढ़ के पूर्व उप सभापति समर्थकों सहित भाजपा में शामिल

Share:-


जयपुर, 1 नवंबर (विशेष संवाददाता) : राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। कांग्रेस सरकार की नीतियों और झूठे वादों से परेशान होकर किशनगढ नगर परिषद के पूर्व उप सभापति राकेश काकड़ा, प्रकाश राठी और जगदीश कोठीवाल को भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर और मिठाई खिलाकर सदस्यता ग्रहण करवाई। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ भी मौजूद रहे।
इस दौरान पंचारिया ने कहा कि आज जिन तीन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है ये किशनगढ़ विधानसभा में अपना एक अलग वजूद रखते है। अजमेर के सांसद एवं किशनगढ़ से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में इन तीनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। भागीरथ चौधरी ने सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जो लूट और झूठ की सरकार है, इससे जनता पूरी तरह त्रस्त है। आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *