रामपुरा डाबडी के आसपास क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि को लेकर जनप्रतिनिधियों ने की मुआवजे और गिरदारी की मांग

Share:-

समय पर गिरदारी हो किसानों को मिले उचित मुआवजा डागर

आमेर तहसील के ग्राम रामपुरा डाँबडी पंचायत भवन में रामपुरा डाबडी, जालसु के आसपास क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि के नुकसान को लेकर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की हुई बैठक। बैठक में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजे समय पर दिलाने की चर्चा हुई। साथ में स्वामित्व योजना की भी सभा आयोजित हुई। उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर ने कहा की अन्नदाता 6 महिने कठिन मैहनत करके अपनी फसलों को सिचता है पर भारी बारिश, ओलावृष्टि से नुकसान किसान की आत्मा को निचोड़कर रख देता है इसलिए सरकार किसानों की मजबूरी को ध्यान में रखते हुए उचित मुआवजा दे जिससे किसानों को कृषि कार्य करने में संबल मिले। इस मौके पर उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर, स्थानीय सरपंच शैलैष बौहरा, नायब तहसीलदार गिरधारीलाल पारीक, कृषि पर्यवेक्षक सरोज यादव, एएओ मिनाक्षी यादव, उप सरपंच नारायण लाल प्रजापत, पूर्व सरपंच मालीराम शर्मा, भवानी सिंह टाटियावास, केदारमल शर्मा, बाबुलाल सोलेट, राजेन्द्र शर्मा, कल्याण सहाय जाट, ओमप्रकाश शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, सोहन घोसल्या, वार्डपंच कालुराम वर्मा, पटवारी दिनेश यादव, ग्राम विकास अधिकारी साधुराम जाट, एलडीसी कजोडमल जाट, अर्जुन बराला, दीपक शर्मा, कनिष्ठ सहायक महेन्द्र चौधरी, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *