राज्यपाल ने किया विधानसभा का सत्रावसान

Share:-


जयपुर, (विसं): राज्यपाल कलराज मिश्र ने संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड (2) के उपखंड (क) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए 2 अक्टूबर को पंद्रहवीं राजस्थान विधानसभा के अष्टम अधिवेशन का सत्रावसान किया है।

300 करोड़ के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी
जयपुर, (विसं) : राज्य सरकार प्रदेश में चिकित्सा संस्थानों के सुदृढ़ीकरण के लिए निरन्तर महत्वपूर्ण फैसले ले रही है। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की इसी श्रृंखला में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों से संबंधित 17 वृहद निर्माण कार्यों के लिए 300 करोड़ रुपए के अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। इन वृहद कार्यों में मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक खोले गए/क्रमोन्नत किए गए चिकित्सा संस्थान जिनकी भूमि उपलब्ध है, इनके भवन निर्माण एवं अन्य विकास से सम्बन्धित 1253 कार्य भी करवाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *