केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Share:-

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर आपत्तिजनक बयान पर खादी बोर्ड उपाध्यक्ष ने शिकायत दी

जोधपुर। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड उपाध्यक्ष पंकज मेहता ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ कोटा सिटी एसपी को शिकायत दी है। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का अपमान करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सिटी एसपी शरद चौधरी ने शिकायत को जांच के लिए एसएचओ कोतवाली को भेजा है।
पंकज मेहता ने कहा कि बुधवार को बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा बाड़मेर में थी। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर विवादित बयान दिया।

शेखावत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के लिए कहा- सनातन धर्म को हराने तेरे बाप, खिलजी, गजनी आए थे। शेखावत का ये बयान समाचार पत्रों में भी छपा है। जिसे मैंने रामपुरा स्थित अपने निवास पर पढ़ा है। ये बयान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भडक़ाने, उकसाने और माहौल बिगाडऩे के लिए दिया गया है। जो कानून में कठोर दंडनीय अपराध है।

गजेंद्र सिंह ने मर्यादाओं को लांघा है, ये बयान घोर आपत्तिजनक है। भडक़ाऊ बयान ओर अपमानजनक शब्दों के लिए गजेंद्र सिंह शेखावत को माफी मांगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *