बारां, 02 मार्च। किसान महापंचायत के पदाधिकारियों ने जगन्नाथपुरा हनुमान मंदिर से रटावद पंचायत वाया नहर से सीधा रोड बनवाने की मांग को लेकर पीडब्ल्यूडी के वृत एसई को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में किसान महापंचायत के प्रवक्ता अमिताभ सिंह, महामंत्री लोकेश मीणा भखण्ड व भगवान गौतम ने बताया कि जगन्नाथपुरा से वाया नहर से सीधे रटावद रोड पास हुए लगभग एक वर्ष हो गया है। इसके बावजूद अभी तक रोड नहीं बना हुआ है। इस कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना पड रहा है। बारिश के दिनों में वाहन चालकों के सामने समस्या और विकट हो जाती है। ग्रामीण 15 सालों से रोड की आस में बैठे हैं।
किसान महापंचायत के पदाधिकारियों ने मांग की है जगन्नाथपुरा से रटावद तक जल्द से जल्द बनवाए जाए।
2023-03-02