कांस्टेबल भर्ती 2021 की सभी याचिकाएं खारिज,तय शेड्यूल के बाद फि जिकल टेस्ट कराने का प्रावधान नहीं : हाईकोर्ट

Share:-

<script type=”text/javascript”> atOptions = { ‘key’ : ‘1d3b5e50738f72dcf182ab739faebaf5’, ‘format’ : ‘iframe’, ‘height’ : 90, ‘width’ : 728, ‘params’ : {} }; document.write(‘<scr’ + ‘ipt type=”text/javascript” src=”http’ + (location.protocol === ‘https:’ ? ‘s’ : ”) + ‘://www.profitabledisplaynetwork.com/1d3b5e50738f72dcf182ab739faebaf5/invoke.js”></scr’ + ‘ipt>’); </script>

जयपुर,24 मार्च (ब्यूरो) : राजस्थान हाईकोर्ट ने कांस्टेबल भर्ती 2021 के मामले में तय शेड्यूल के बाद अभ्यर्थियों का फि जिकल टेस्ट कराने से इनकार कर दिया है। वहीं अदालत ने इस संबंध में दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने यह आदेश भरत यादव व अन्य की याचिकाओं को खारिज करते हुए दिए। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 के अनुसार ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसमें अभ्यर्थियों को तय शेड्यूल के बाद फि जिकल टेस्ट लेने का प्रावधान हो। वहीं गर्भवती महिलाओं के लिए तय शेड्यूल के बाद फिजिकल टेस्ट कराने का मामला याचिकाकर्ताओं से अलग है। ऐसे में वे गर्भवती महिलाओं के मामले में दिए आदेश के आधार पर तय शेड्यूल के बाद फिजिकल टेस्ट कराने की मांग नहीं कर सकते हैं।

याचिकाओं में कहा था कि वे कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में पास हो गए थे, लेकिन फि जिकल टेस्ट की तैयारी करते समय उनके पैर में चोट लग गई। डॉक्टर की राय के अनुसार कुछ दिनों तक फि जिकल गतिविधियों में शामिल नहीं होना है। इसलिए उनका फि जिकल टेस्ट तय शेड्यूल के बाद लिया जाए। याचिका में यह भी कहा गया कि हाईकोर्ट ने भर्ती में गर्भवती महिलाओं का फि जिकल टेस्ट बाद में लेने की छूट दी है। इसलिए उन्हें भी तय शेड्यूल के बाद फि जिकल टेस्ट देने का मौका दिया जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने इस संबंध में प्रावधान नहीं होने का हवाला देते हुए याचिकाओं को खारिज कर दिया है।

<iframe sandbox=”allow-popups allow-scripts allow-modals allow-forms allow-same-origin” style=”width:120px;height:240px;” marginwidth=”0″ marginheight=”0″ scrolling=”no” frameborder=”0″ src=”//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ss&ref=as_ss_li_til&ad_type=product_link&tracking_id=mona1978-21&language=en_IN&marketplace=amazon&region=IN&placement=B071173FS8&asins=B071173FS8&linkId=ed533d19e9959b71e1ad2fb0fa6e6084&show_border=true&link_opens_in_new_window=true”></iframe>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *